भीलवाड़ा

हाउसिंग बोर्ड में 151 तुलसी व 51 मीठी नीम के पौधें वितरित

सिन्धी युवा शक्ति समिति

भीलवाड़ाJul 03, 2021 / 08:14 am

Suresh Jain

हाउसिंग बोर्ड में 151 तुलसी व 51 मीठी नीम के पौधें वितरित

भीलवाड़ा।
सिन्धी युवा शक्ति समिति की ओर से में न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर में वार्डवासियों को तुलसी व मीठी नीम के पौधे वितरित किए। समिति सचिव जितेन्द्र मोटवानी ने बताया कि कर्नल वाले पार्क में आमजन को 151 तुलसी व 51 मीठी नीम के पौधे, उपजाऊ पीली मिट्टी व खाद दिया गया। इस दौरान पार्षद मंजू पोखरना, जितेन्द्र दरियानी, पार्षद वर्षा दरियानी, मनीषा, कंचन आदि उपस्थित थे।
स्थापना दिवस पर पौधारोपण
भीलवाड़ा . अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की ओर से शुक्रवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इसके तहत शुक्रवार को नगर परिषद के काईन हाउस में पौधारोपण किया गया। नगर महामंत्री कमल राजपुरोहित ने बताया कि जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तेली, राष्ट्रीय मजदूर परिषद अध्यक्ष पूरण तेली, महानगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सूरज सेन, हीरा लाल कटवाल ने पौधे लगाए।
डॉक्टर्स व स्टॉफ का किया सम्मान
भीलवाड़ा . जिले में डॉक्टर डे गुरुवार को पूरे उत्साह से मनाया गया। लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों को सम्मानित किया तो विभिन्न संस्था व संगठनों ने भी डॉक्टर्स को सम्मानित किया। लांयस क्लब रूबी की ओर से सोनी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स व स्टाफ का सम्मान क्लब संरक्षिका मंजू पोखरना के सानिध्य में उषा बिहानी ने किया। रूबी अध्यक्ष पुष्पा मेहता ने बताया कि सीईओ श्याम बिड़ला, कैंसर व लेप्रो सर्जरी डॉ. मनीषा गोयल, डॉ. पंकज ईनाणी, डॉ. प्रशांत आगाल, डॉ. श्रद्धा आचार्य, डॉ. सुरेन्द्र विश्नोई व स्टॉफ का सम्मान किया।
जायंट्स गु्रप ऑफ टेक्सटाइल सिटी अध्यक्ष अर्चना सोनी ने बताया कि डॉक्टर डे पर मंजू पोखरना, जॉयट्स संरक्षक केएल गिल्होत्रा व सुरेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में बंसल हॉस्पिटल में डॉ. अरविन्द बंसल व डॉ. वन्दना बंसल का सम्मान किया।

Hindi News / Bhilwara / हाउसिंग बोर्ड में 151 तुलसी व 51 मीठी नीम के पौधें वितरित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.