भीलवाड़ा

शिविर में 131 लोगों का ऑपरेशन

घोडास में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

भीलवाड़ाNov 26, 2019 / 08:50 pm

Suresh Jain

131 people operated in the camp in bhilwara

भीलवाड़ा।
लोकमंगल सेवा समिति, आरएमआरएस व चिकित्सा विभाग के जिला अन्धता नियंत्रण सोसायटी के तत्वावधान में डांग के हनुमानजी घोडास में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें १३१ लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया गया। मांडल विधायक रामलाल जाट, महंत सरजूदास, एसडीएम महिपाल चौधरी, चन्द्रदेव आर्य व सीआई राजेंद्र गोदारा आदि उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुस्ताक खान ने बताया कि शिविर में 268 रोगियों की जांच की गई थी। इसमें १३१ लोगों का ऑपरेशन किया गया। चिकित्सा टीम में डॉ. रजनी गौड़, डॉ. आदित्य विक्रम, डॉ. रमाकान्त सेठी, डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ देवेन्द्र कुमावत, चॉंदमल, गोपीलाल पारीक, लालूराम कुमावत शामिल थे।
ई-शक्ति प्रोजेक्ट पर कार्यशाला
भीलवाड़ा . नाबार्ड के ई-शक्ति प्रोजेक्ट के तहत कार्यक्रम हुआ। नाबार्ड के डीडीएम लोकेश सैनी ने बताया कि ई शक्ति प्रोजेक्ट स्वयं सहायता समूहों के डिजिटाइजेशन के लिए नाबार्ड परियोजना के तहत आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा। एलडीएम राजकुमार चौहान, बीआरकेजीबी प्रबन्धक जोगचंद, जेएल सुथार आदि उपस्थित थे।
जीवनांक प्रशिक्षण 5 को
भीलवाड़ा . जिला स्तर पर जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के संबंध में वार्षिक प्रशिक्षण 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में होगा। यह जानकारी जिला कलक्टर ने दी।

नोगांवा में भरा अमावस्या मेला
भीलवाड़ा . नोगांवा माधव गोशाला स्थित सांवलिया सेठ मंदिर में मंगलवार को अमावस्या पर मेला भरा। श्रद्धालुओं ने भगवान सांवलिया सेठ का दूध से अभिषेक किया। संयोजक गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया। पंडित रमाकांत शर्मा, प्रकाश शर्मा ने मंत्रोचार के साथ गर्भ गृह में अभिषेक कराया।

Hindi News / Bhilwara / शिविर में 131 लोगों का ऑपरेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.