भीलवाड़ा

12 साल पहले ली 400 रुपए की रिश्वत, अब मिली ये सजा

विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम मामलात) ने 400 रुपए की रिश्वत लेने के 12 साल पुराने मामले में मांडलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्कालीन कनिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु रोग) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद कोठारी को शुक्रवार को दोषी माना।

भीलवाड़ाJul 08, 2023 / 05:37 pm

Nupur Sharma

भीलवाड़ा/पत्रिका। विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम मामलात) ने 400 रुपए की रिश्वत लेने के 12 साल पुराने मामले में मांडलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्कालीन कनिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु रोग) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद कोठारी को शुक्रवार को दोषी माना। अदालत ने कोठारी को एक साल की सजा सुनाई। पांच हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।


यह भी पढ़ें

180 किलोमीटर प्रति घंटे के दावे से आधी स्पीड से दौड़ रही वन्दे भारत, आखिर क्या है सुस्त रफ्तार की वजह?

प्रकरण के अनुसार 26 अप्रेल 2011 को बीगोद निवासी मोहम्मद युनूस लुहार ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी को 22 अप्रेल 2011 को मांडलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। परिवादी की पत्नी को बेटा हुआ। 25 अप्रेल को डिलेवरी करवाने वाले चिकित्सक कोठारी से परिवादी ने सम्पर्क किया।


यह भी पढ़ें

सप्ताह भर पहले ही हुई थी शादी, सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर कुएं में कूदी विवाहिता

चिकित्सक ने जननी सुरक्षा योजना में 1400 रुपए का चेक और डिस्चार्ज टिकट देने के बदले पांच सौ रुपए मांगे। रिश्वत नहीं देने तक प्रसूता को डिस्चार्ज तक नहीं किया। सत्यापन कराने पर चार सौ रुपए में सौदा तय हुआ। एसीबी ने जाल बिछाकर चार सौ रुपए की रिश्वत लेते डॉ. कोठारी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ अदालत में चालान पेश किया गया। विशिष्ट लोक अभियोजक कृष्णकांत शर्मा ने अभियुक्त के खिलाफ गवाह और दस्तावेज पेश कर आरोप सिद्ध किया।

Hindi News / Bhilwara / 12 साल पहले ली 400 रुपए की रिश्वत, अब मिली ये सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.