भीलवाड़ा. दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर के दर्शन करने 11 सौ श्रावकों की विशेष ट्रेन रविवार सुबह शिवपुर वाशिम पहुंची। आचार्य विद्यासागर यात्रा संघ के सुशील शाह ने बताया कि श्रावक-श्राविकाएं आचार्य से राजस्थान पधारने की विनती करेंगे तथा रविवार सुबह सभी श्रावक एक साथ आचार्य के सामने 1008 श्रीफल चढ़ाएंगे।
भीलवाड़ा•Sep 25, 2022 / 08:55 am•
Suresh Jain
Hindi News / Videos / Bhilwara / आचार्य विद्यासागर के समक्ष चढ़ाएंगे 1008 श्रीफल