भिलाई

CG Job: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जनपद पंचायत में विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

CG Job: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

भिलाईDec 17, 2024 / 01:55 pm

Love Sonkar

CG Job

CG Job: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे से मिली जानकारी के अनुसार योजनान्तर्गत उपरोक्त संविदा पदों की पूर्ति के लिए उदय प्रसाद उदय शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज में पदवार कौशल परीक्षा के बाद 17 दिसंबर को सभागार जिला पंचायत में साक्षात्कार आयोजित किया गया था।
यह भी पढ़ें: CG Vacancy 2024: 300 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट..

साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की संख्या 1:15 निर्धारित थी। जिसे प्रशासनिक कारण एवं चयन समिति के निर्णय के आधार पर संशोधित करते हुए 19 दिसंबर को प्रात: 11 बजे आयोजित किया गया है। निर्धारित तिथि व समय संबंधित जानकारी के लिए जिला पंचायत के सूचना पटल का व जिले की वेबसाइट पर अवलोकन किया जा सकता है।

Hindi News / Bhilai / CG Job: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जनपद पंचायत में विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.