scriptतमिलनाडु से आकर बिना करोनो टेस्ट मस्जिद में छिपा था युवक, पुलिस ने शरण देने वाले के खिलाफ दर्ज किया अपराध | Youth came from Tamil Nadu and was hiding in mosque in Bhilai | Patrika News
भिलाई

तमिलनाडु से आकर बिना करोनो टेस्ट मस्जिद में छिपा था युवक, पुलिस ने शरण देने वाले के खिलाफ दर्ज किया अपराध

तमिलनाडु से आए युवक को जामुल मस्जिद में शरण देने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने जानकारी छुपाई थी। (Coronavirus in chhattisgarh)

भिलाईApr 08, 2020 / 02:14 pm

Dakshi Sahu

तमिलनाडु से आकर मस्जिद में छिपा था युवक, पुलिस ने शरण देने वाले के खिलाफ दर्ज किया अपराध

तमिलनाडु से आकर मस्जिद में छिपा था युवक, पुलिस ने शरण देने वाले के खिलाफ दर्ज किया अपराध

भिलाई. तमिलनाडु से आए युवक को जामुल मस्जिद में शरण देने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद हुसैन ने जानकारी छुपाई थी। जबकि लगातार मुनादी के माध्यम से कोविड-19 वायरस के संबंध में जागरूक किया गया। प्रशासन के आदेशों की उल्लंघन किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 188, 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आइसोलेशन में रखा गया है युवक को
तमिलनाडु से आए युवक मोहम्मद इरफान (25 वर्ष) को आइसोलेशन में रखा गया है। जामुल टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि 22 मार्च से जिले में धारा 144 व लॉकडाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बावजूद फ ौजी नगर निवासी किराना दुकान व्यवसायी आरोपी युवक ने आने वाले की जानकारी छुपाई। मुखबीर से सूचना मिली कि युवक ने तमिलनाडु कन्याकुमारी निवासी मोहम्मद इरफान (25 वर्ष) को मस्जिद में ठहराया था।
स्वास्थ्य कर्मियों से दुव्र्यवहार एक महिला समेत अन्य पर जुर्म दर्ज
फरीदनगर में होम आइसोलेशन पर रहने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण करने गईं महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक महिला समेत अन्य के खिलाफ धारा 188, 353, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला शहरी स्वास्थ्य कल्याण विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. संजय जामगड़े ने इसकी शिकायत की है। घटना सोमवार की है।
एनएम विनिता साहू और रश्मि राय आइसालेशन में रहे रहे लोगों का स्वास्थ्य सर्वे करने गई थीं। आरोपी निगारा खातून समेत मोहल्ले के अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया था। उनके साथ दुव्र्यवहार करने लगे। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने विजिटिंग कार्ड भी दिखाए। फिर भी उनके साथ गाली-गलौज की। इस तरह शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। निगारा समेत अन्य के खिलाफ आपराध दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Bhilai / तमिलनाडु से आकर बिना करोनो टेस्ट मस्जिद में छिपा था युवक, पुलिस ने शरण देने वाले के खिलाफ दर्ज किया अपराध

ट्रेंडिंग वीडियो