तमिलनाडु से आए युवक मोहम्मद इरफान (25 वर्ष) को आइसोलेशन में रखा गया है। जामुल टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि 22 मार्च से जिले में धारा 144 व लॉकडाउन है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बावजूद फ ौजी नगर निवासी किराना दुकान व्यवसायी आरोपी युवक ने आने वाले की जानकारी छुपाई। मुखबीर से सूचना मिली कि युवक ने तमिलनाडु कन्याकुमारी निवासी मोहम्मद इरफान (25 वर्ष) को मस्जिद में ठहराया था।
फरीदनगर में होम आइसोलेशन पर रहने वाले का स्वास्थ्य परीक्षण करने गईं महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने एक महिला समेत अन्य के खिलाफ धारा 188, 353, 34 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि सुपेला शहरी स्वास्थ्य कल्याण विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. संजय जामगड़े ने इसकी शिकायत की है। घटना सोमवार की है।