यह भी पढ़ें: Big incident: बैलून से खेल रहे थे 2 मासूम भाई, अचानक एक ने निगल लिया, बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना शनिवार व रविवार दरमियानी रात 12.45 बजे की है। मचांदुर निवासी अमन निषाद (21 वर्ष) उतई से चिरकुटी मड़ई मेला गया था। बाइक से घर लौट रहा था। पठानपारा मोड़ पर सामने से डंपर आ रहा था। सीधे उसी से टकरा गया। इस हादसे में अमन की मौत हो गई।