scriptCG News: दिवाली पर घर में लगा रहा था झालर, करंट से हो गई युवक की मौत | Young man died due to electric shock while he was making skirting boards | Patrika News
भिलाई

CG News: दिवाली पर घर में लगा रहा था झालर, करंट से हो गई युवक की मौत

CG News: दीपावली के दिन अपने घर की छत पर छड़कर झालर लगा रहा था। उसके घर के ऊपर से ही एक हाई टेंशन लाइन गुजरी थी। उसने उस पर ध्यान नहीं दिया।

भिलाईNov 02, 2024 / 11:31 am

Love Sonkar

CG News
CG News: भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की हाई टेंशन लाइन की चपटे में आने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक अपने घर में झालर लगा रहा था। युवक की मौत से त्यौहार के समय पूरे घर में मातम फैल गया है।
यह भी पढ़ें: CG Elephant: करंट की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप

वैशाली नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वृंदानगर निवासी दीपक देशमुख दीपावली के दिन अपने घर की छत पर छड़कर झालर लगा रहा था। उसके घर के ऊपर से ही एक हाई टेंशन लाइन गुजरी थी। उसने उस पर ध्यान नहीं दिया।
झालर लगाने के दौरान उसका हाथ उस लाइन में टच कर गया। इससे उससे तेज करंट लगा और वो दूर जा गिरा। घर के लोगों को पता चला को वो लोग गंभीर हालत में उसे बीएम शाह हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल स्थित मरचुरी भेजा गया। वहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। युवक की मौत से पूरे घर में मातम फैला हुआ है। वैशाली नगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilai / CG News: दिवाली पर घर में लगा रहा था झालर, करंट से हो गई युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो