भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट ने तोड़ा रिकॉर्ड, रोलिंग में हासिल की नई ऊंचाई

Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल (डब्ल्यूआरएम) ने टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर (भूकंपरोधी) वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर (मिमी) की रोलिंग में नई ऊंचाई हासिल की।

भिलाईNov 21, 2023 / 08:56 am

Kanakdurga jha

भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल ने बनाया भूकंप रोधी वायर

भिलाई। Bhilai Steel Plant : भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल (डब्ल्यूआरएम) ने टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर (भूकंपरोधी) वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर (मिमी) की रोलिंग में नई ऊंचाई हासिल की। 19 नवंबर को मिल ने एक ही शिफ्ट में टीएमटी वायर रॉड्स के 628 बिलेट्स (609 टन) रोल कर नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांग्रेस आई तो करेगी कर्ज माफी, भाजपा की सरकार बनी तो देगी धान का बकाया बोनस, जनता का फैसला EVM में कैद…

पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 9 मई 2023 को एक शिफ्ट में 624 बिलेट्स (599 टन) का था। वायर रॉड मिल ने 19 नवंबर 2023 को टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर में 1657 टन की रोलिंग कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया। इस ग्रेड की पिछली सर्वश्रेष्ठ रोलिंग 10 अप्रैल 2023 को 1632 टन दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें : आयुष्मान कार्ड इस इलाज कराने के बाद मरीज से वसूले 67 हजार, पुलिस ने की ऐसी कार्रवाई


वित्त वर्ष के प्रथम सात माह, अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक वायर रॉड मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 31.9 प्रतिशत की इजाफा दर्ज की है। मिल ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 की अवधि में 2,57,989 टन का उत्पादन किया। वहीं अप्रैल से अक्टूबर 2022 में मिल ने 1,95,655 टन उत्पादन दर्ज किया था।

Hindi News / Bhilai / भिलाई स्टील प्लांट ने तोड़ा रिकॉर्ड, रोलिंग में हासिल की नई ऊंचाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.