यह भी पढ़ें
वार्षिक परीक्षा के दिन घर में आराम फरमा रहा था प्रधानपाठक, जनशिक्षक को दी गाली, निरीक्षण प्रतिवेदन भी फाड़ा, मिली ये सजा
14 दिसंबर 2023 को रिसाली सेक्टर निवासी मेवाराम साहू ने नेवई थाने पहुंचकर बताया कि उसकी बहु संगीता साहू के मुताबिक मेवाराम का बेटा लोमेंद्र साहू जो 13 दिसंबर के रात को खाना खा कर सो गया। सुबह उठाने पर बिस्तर से नहीं उठ रहा है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। पीएम रिपोर्ट में हत्या संदेहास्पद बताया गया। इसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। नेवई पुलिस के साथ ही साइबर की टीम आरोपियों की पतासाजी में लगी रही। इस बीच पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नि संगीता साहू पहले बीएसपी में कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य करती थी। इस दौरान उसकी घनिष्ठता उसी दफ्तर के वाहन चालक सुनील डहरिया के साथ बढ़ गई। इसके बाद पुलिस ने सुनील डहरिया को हिरासत में लिया।
महिला पुलिस ने संगीता साहू से पूछताछ की तो उसने बताया कि पति कई सालों से अत्यधिक शराब का सेवन कर रोज मारपीट कर प्रताड़ित करता था। इस बीच सुनील डहरिया ने कई बार समझाया लेकिन उससे भी हाथा-पाई हुई थी। रोज-रोज के इन झगड़ों से तंग आकर सुनील और संगीता ने हत्या की योजना बनाई। 13-14 दिसंबर की दरमियानी रात, लोमेन्द्र नशे में सोया हुआ था, तो मौका देखकर पत्नी ने सुनील डहरिया को घर में बुलाया। इसके बाद संगीता साहू ने लोमेंद्र के पैर पकड़ लिए और सुनील डहरिया ने टेलीफोन वायर से गला घोंट दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।