यह भी पढ़ें
Monsoon 2024: आ गया मानसून, अगले 24 घंटे में होगी धुआंधार बारिश, गरज चमक के साथ होगा वज्रपात
इधर, बुधवार को दुर्ग जिले का तापमान औसत से एक डिग्री गिरकर 39.6 डिग्री सेलियस रिकॉर्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान भी 26.6 डिग्री रहा। ( CG Weather Update ) हालांकि बारिश के बाद सुबह से ही निकली तेज धूप ने मौसम को उमस भरा बना दिया। सुबह से ही चिपचिपी गर्मी ने खूब परेशान किया। बीती रात को भी जिले के कुछ हिस्सों में खंडवर्षा हुई। मौसम विभाग के वेदर फोर कास्ट के मुताबिक अगले सात दिनों में तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं होने की बात कही गई है। ( CG Weather Update ) जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक बना रहेगा। बारिश होने की स्थिति में ही इसमें गिरावट आएगी। अगले कुछ दिन बादल छाए रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें