मौसम विभाग ने राजनांदगांव में अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जिससे दुर्ग जिले में भी भारी बारिश की संभावना प्रबल हो रही है। खास बात यह है कि 25 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम डेवलप होने की संभावना है, जिससे छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियों में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। रविवार को दुर्ग जिले में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश की उम्मीद है। ऊपरी हवा (Weather Update) चक्रवात छत्तीसगढ़ पर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, जिसके कारण बादल छाए रहेंगे और कुछ पॉकेट में तेज बारिश कराएंगे।
CG Weather News: बहरहाल, लगातार बौछारों से जिले के तापमान में एक डिग्री कमी आई है। अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। हवा में नमी घुली हुई है, इस वजह से उमस का अहसास भी हो रहा है। दो दिनों की तेज बारिश से शहर तरबतर है। अंडर ब्रिज को पानी भरने की वजह से बंद कर दिया गया है। नेशनल हाइवे में खराब सड़कों से गड्ढे बन गए हैं। जिसमें पानी (Weather Alert) भर गया है, इससे दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सुपेला चौक सहित कई प्रमुख चौराहों पर भी बारिश के पानी की सही निकासी नहीं होने से जलभराव हो रहा है।