scriptWeather Forecast: मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कई इलाकों में होगी झमाझम बारिश…imd ने जारी किया अलर्ट | Weather Update: ronika becomes active in Chhattisgarh, it will rain | Patrika News
भिलाई

Weather Forecast: मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कई इलाकों में होगी झमाझम बारिश…imd ने जारी किया अलर्ट

Weather Today Latest Update : मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका (Western Disturbances) दक्षिण तेलंगाना से दक्षिण तमिलनाडु तक विस्तारित है। इसके प्रभाव शनिवार को कुछ हिस्सों में वर्षा के रूप में देखने को मिल सकता है।

भिलाईFeb 24, 2024 / 12:26 pm

Khyati Parihar

imd_alert_in_cg.jpg
Chhattisgarh Weather Update: दिन और रात के तापमान में शुक्रवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई है। दिन में अधिकतम तापमान गुरुवार को जहां 34.9 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं शुक्रवार को इसमें 3 डिग्री की कमी आ गई जिससे तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात के (Rain) पारा भी दो डिग्री तक लुढ़ककर 18 से 16.6 डिग्री पर पहुंच (Weather Alert) गया। देर रात को इसकी वजह से हल्की ठंडक का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें

Hit and Run Case: तेज रफ्तार दो ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर, गाड़ी का केबिन हुआ क्षतिग्रस्त….इस हाल में ड्राइवर

weather update Today: अब फरवरी की समाप्ति के साथ ही मार्च में अच्छी गर्मी की शुरुआत होना संभावित है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका (Western Disturbances) दक्षिण तेलंगाना से दक्षिण तमिलनाडु तक विस्तारित है। इसके प्रभाव शनिवार को कुछ हिस्सों में वर्षा के रूप में देखने को मिल सकता है। कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना भी बन रही है। द्रोणिका समाप्त होने के (Monsoon) बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि का क्रम दोबारा से (Meteorological Department) शुरू होगा। इसके प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन होगा।

Hindi News / Bhilai / Weather Forecast: मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कई इलाकों में होगी झमाझम बारिश…imd ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो