यह भी पढ़ें : Weather Alert : आकाशीय बिजली का कहर… ताबड़तोड़ बारिश में सायकल चला रहे युवक की मौत, इलाके में छाया मातम cg weather Update : पिछले एक हफ्ते से दुर्ग जिले में बारिश नहीं हुई है, जिससे उमस काफी बढ़ गई है। (weatehr alert) चिपचिपी गर्मी का अहसास हो रहा है। धूप भी तेवर दिखा रही है। तापमान 32 डिग्री के पास पहुंच गया है। रात को भी तेज गर्मी और उमस का अहसास हो रहा है।