scriptWeather Update : मानसून फिर से हुआ एक्टिव, इतने दिनों प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD की भविष्यवाणी | Weather Update : rain with thunder and lightning in state, IMD alert | Patrika News
भिलाई

Weather Update : मानसून फिर से हुआ एक्टिव, इतने दिनों प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD की भविष्यवाणी

Weather Update : मौसम विभाग ने कहा है कि निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय पश्चिम बंगाल-ओड़ीशा तट के ऊपर बन रहा है।

भिलाईSep 20, 2023 / 07:14 pm

Kanakdurga jha

Weather Update : ओडिशा में बना तूफानी सिस्टम, प्रदेश में गरज-चमक के साथ बरसेगा बदरा, IMD का अलर्ट

Weather Update : ओडिशा में बना तूफानी सिस्टम, प्रदेश में गरज-चमक के साथ बरसेगा बदरा, IMD का अलर्ट

भिलाई। weather update : दुर्ग जिले को उमस से थोड़ी निजात मिल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय पश्चिम बंगाल-ओड़ीशा तट के ऊपर बन रहा है। (weatehr alert) इससे बुधवार को दुर्ग जिला सहित अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। (weatehr alert) इसके अलावा ऊपरी हवा का साइक्लोन भी दो दिनों में ओडिशा और झारखंड पहुंचेगा। इससे हवा में दबाव बनेगा और बारिश होगी।
यह भी पढ़ें : Weather Alert : आकाशीय बिजली का कहर… ताबड़तोड़ बारिश में सायकल चला रहे युवक की मौत, इलाके में छाया मातम

cg weather Update : पिछले एक हफ्ते से दुर्ग जिले में बारिश नहीं हुई है, जिससे उमस काफी बढ़ गई है। (weatehr alert) चिपचिपी गर्मी का अहसास हो रहा है। धूप भी तेवर दिखा रही है। तापमान 32 डिग्री के पास पहुंच गया है। रात को भी तेज गर्मी और उमस का अहसास हो रहा है।

Hindi News / Bhilai / Weather Update : मानसून फिर से हुआ एक्टिव, इतने दिनों प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, देखें IMD की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो