यह भी पढ़ें :
शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 : ऑनलाइन काउंसिलिंग का दूसरा चरण आज से शुरू, 2 हजार 489 पदों पर होगी भर्ती, व्यापम ने दिया ये निर्देश Weather Alert : बुधवार को दुर्ग जिले में सुबह 8.30 से शाम 5 बजे तक 56.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार की रात को भी 6.6 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई। इस तरह 24 घटों के भीतर दुर्ग जिले में ढाई इंच बारिश हो चुकी है। बुधवार को दिनभर काले बादल छाए रहे। (cg weather update) भिलाई-दुर्ग में बहुत तेज बारिश नहीं हुई मगर आउटर एरिया में बादल झमाझम बरसे।
यह भी पढ़ें :
weather update : मानसून का कहर.. 2 दिनों की बारिश से NH-30 तक भरा पानी, देखें VIDEO Heavy Rain Alert : बदली की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 29.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। (cg weather update) इसी तरह न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री की गिरावट के साथ 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दुर्ग जिले में 1 जून से 6 सितंबर तक 651.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें :
कृष्ण जन्माष्टमी के लिए जुटे श्रद्धालु, विशाल शोभा यात्रा से भक्तों ने निकाली झांकी, देखें VIDEO Monsoon Alert : अब तक सार्वाधिक वर्षा 854.4 मिमी पाटन तहसील में और न्यूनतम 393.5 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। (heavy rain alert) इसके अलावा तहसील दुर्ग में 597.2 मिमी, धमधा में 623.2 मिमी, भिलाई 3 में 679.6 मिमी और अहिवारा में 758.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। (weather alert) 6 सितंबर को दुर्ग में 3.0 मिमी और सर्वाधिक पाटन में 63.3 मिमी बारिश दर्ज हुई।