scriptCovid 19 : व्यापमं – तीसरी बार बढ़ी पीईटी आवेदन की तारीख | Vyapam: PET application date extended for the third time | Patrika News
भिलाई

Covid 19 : व्यापमं – तीसरी बार बढ़ी पीईटी आवेदन की तारीख

छत्तीसगढ़ व्यापमं को पीईटी सहित तमाम प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि को तीसरी बार बढ़ाना पड़ा है। अब उम्मीदवार 15 मई तक इनके लिए आवेदन कर पाएंगे।

भिलाईMay 03, 2020 / 08:19 pm

Satya Narayan Shukla

परीक्षा नहीं होने की अफवाह : लॉकडाउन में इंटरनेट कैफे, च्वॉइस सेंटर बंद, पीईटी सहित सभी प्रवेश परीक्षाओं के दो लाख आवेदन अटके

परीक्षा नहीं होने की अफवाह : लॉकडाउन में इंटरनेट कैफे, च्वॉइस सेंटर बंद, पीईटी सहित सभी प्रवेश परीक्षाओं के दो लाख आवेदन अटके

भिलाई@Patrika. छत्तीसगढ़ व्यापमं (Vyapam) को पीईटी सहित तमाम प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि को तीसरी बार बढ़ाना पड़ा है। अब उम्मीदवार 15 मई तक इनके लिए आवेदन कर पाएंगे। (PET Exam) बता दें कि इससे पहले व्यापमं ने तारीख बढ़ाकर 3 मई की थी, मगर केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाए गए लॉकडाउन की वजह से यह निर्णय लिया गया कि छात्रों को आवेदन करने और मौके दिए जाने चाहिए। दरअसल, व्यापमं को आवेदन तिथि में इसलिए भी संसोधन करना पड़ा है, क्योंकि राज्य में च्वाइस सेंटर व इंटरनेट कैफे बंद हैं। इन्हें खोलने की मंजूरी फिलहाल नहीं दी गई। इस तरह जिन विद्यार्थियों के पास खुद की इंटरनेट सेवा व पेमेेंट का ऑनलाइन जरिया मौजूद था, उन्होंने तो आवेदन किया, लेकिन बाकियों के सामने समस्या खड़ी हो गई। (Corona virus)
आवेदन न के बराबर
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पीईटी सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन न के बराबर मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक आवेदन की संख्या इतनी कम है कि अमूनन 50-110 आवेदन ही आ रहे हैं, जबकि तय तिथि तक संख्या प्रति कोर्स के हिसाब 25-40 हजार तक हो जानी चाहिए थी। कुछ विषयों में आवेदनों की संख्या यह आंकड़ा भी पार कर देती है। कुल मिलाकर सभी परीक्षाओं के लिए करीब 4 लाख आवेदन आते हैं।
इस तरह हुए तिथि में बदलाव
पीईटी – 15 मई
पीपीएचटी – 15 मई
पीपीटी – 15 मई
प्री-एमसीए – 15 मई
पीएटी, पीवीटी – 15 मई
प्री बीएड – 15 मई
डीएलएड – 15 मई

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Bhilai / Covid 19 : व्यापमं – तीसरी बार बढ़ी पीईटी आवेदन की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो