आवेदन न के बराबर
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पीईटी सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन न के बराबर मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक आवेदन की संख्या इतनी कम है कि अमूनन 50-110 आवेदन ही आ रहे हैं, जबकि तय तिथि तक संख्या प्रति कोर्स के हिसाब 25-40 हजार तक हो जानी चाहिए थी। कुछ विषयों में आवेदनों की संख्या यह आंकड़ा भी पार कर देती है। कुल मिलाकर सभी परीक्षाओं के लिए करीब 4 लाख आवेदन आते हैं।
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पीईटी सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन न के बराबर मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक आवेदन की संख्या इतनी कम है कि अमूनन 50-110 आवेदन ही आ रहे हैं, जबकि तय तिथि तक संख्या प्रति कोर्स के हिसाब 25-40 हजार तक हो जानी चाहिए थी। कुछ विषयों में आवेदनों की संख्या यह आंकड़ा भी पार कर देती है। कुल मिलाकर सभी परीक्षाओं के लिए करीब 4 लाख आवेदन आते हैं।
इस तरह हुए तिथि में बदलाव
पीईटी – 15 मई
पीपीएचटी – 15 मई
पीपीटी – 15 मई
प्री-एमसीए – 15 मई
पीएटी, पीवीटी – 15 मई
प्री बीएड – 15 मई
डीएलएड – 15 मई Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
पीईटी – 15 मई
पीपीएचटी – 15 मई
पीपीटी – 15 मई
प्री-एमसीए – 15 मई
पीएटी, पीवीटी – 15 मई
प्री बीएड – 15 मई
डीएलएड – 15 मई Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.