भिलाई

सूने घर में डाका, शातिर ने मिनटों में ही उड़ाए लाखों के जेवरात, कर बैठा ऐसी गलती हुआ गिरफ्तार

Bhilai Crime News: मोहन नगर पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के 1,32,000 रुपए कीमत के गहने जब्त किया किया है।

भिलाईNov 30, 2023 / 12:48 pm

Khyati Parihar

गिरफ्तार

भिलाई। CG Crime News: मोहन नगर पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने चोरी के 1,32,000 रुपए कीमत के गहने जब्त किया किया है। आरोपी आमापारा दुर्ग निवासी हर्ष बंसोड (23 साल) चोरी के गहनों बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिरी हुई कि एक युवक अग्रसेन चौक के पास खड़ा है। वह चोरी के जेवरात बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने चौक के पास से युवक को पकड़कर थाना में लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम हर्ष बंसोड़ बताया। जयंती नगर में चोरी करना स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें

BSP में ठेका श्रमिकों का निर्धारित सीपीएफकी राशि जमा नहीं कर रही एजेंसी, बैठक में कही यह बात

यहां से की थी चोरी

मोहन नगर थाना दुर्ग में जयंती नगर दुर्ग निवासी खिजेंद्र सिदार ने 15 नवंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह उस दिन दोपहर तीन बजे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गया था। शाम 7.30 बजे लौटकर आए तो घर में चोरी का पता चला। लॉकर मे रखे सोने की अंगूठी, सोने की कान की बाली तीन जोड़ी, सोने का चैन दो नग, चांदी का पायल 4 जोड़ी, चांदी का कमरबंध चोरी हो गई थी। आरोपी के पास चोरी का यह सामान बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें

IED बम डिफ्यूज करते समय एक जवान घायल, सर्चिग टीम में मची खलबली

Hindi News / Bhilai / सूने घर में डाका, शातिर ने मिनटों में ही उड़ाए लाखों के जेवरात, कर बैठा ऐसी गलती हुआ गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.