उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए पात्रता के नए मानदंड बनाए गए हैं। अब अधिकतम 15 हजार रुपए आमदनी वाले लोग भी पात्रता की श्रेणी में आ गए हैं। जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित और पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी इस योजना के पात्र होंगे और सरकारी सहायता का लाभ उठा सकेंगे।
डबल इंजन की सरकार बदलेगी तकदीर
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कार्य कर रही रही है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को पक्का आवास देने का वादा किया था। जिसे पूरा किया जा रहा है। इसके तहत तेजी से व ज्यादा से ज्यादा आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें
CG Election 2025: आरक्षण के बाद दावेदारों में लगी होड़, बिलासपुर से पूर्व मेयर समेत रेस में ये शामिल, जानें संभावित नाम
Shivraj Singh Chouhan CG Visit: पीएम आवास की कर रहे मॉनिटरिंग: सीएम साय
सभा को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा पीएम आवासों का काम तेजी से पूरा हो सके, इसके लिए मॉनिटरिंग भी की जा रही है। आवास निर्माण के काम के लिए निर्माण सामग्री की सप्लाई का काम स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया है। वहीं कम लागत में सामग्री उपलब्ध हो सके, इसके लिए छूट कूपन की व्यवस्था कराई गई है। इससे न सिर्फ कम लागत में घर मिल रहा है, बल्कि महिला सशक्तिकरण में भी मदद मिल रही है। केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री ने अन्य नेताओं के साथ पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के पैर पखारकर उनका अभिनंदन भी किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों व संस्था संगठनों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक किरण देव सिंह, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, गजेन्द्र यादव, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, दीपेश साहू और भावना बोहरा सहित संभागभर से आए नेता मौजूद थे।