केंद्रीय शिक्षा मंत्री सुबह 9 बजे वर्चुअल तरीके से हैकथॉन का उद्घाटन करेंगे। वे इस सेशन में रूंगटा आर-1 कॉलेज में आई 25 टीमों के चुनिंदा प्रतिभागियों के साथ-साथ देशभर के 51 सेंटर्स में जुटे प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। प्रतिभागियों को उनके रियल टाइम आइडिया को इनोवेशन से जोडऩे प्रेरित करेंगे। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का यह 7 वां एडिशन है, जिसमें एसआईएच 2024 के लिए 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों, पीएसयू और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक प्रॉब्लम स्टेटमेंट दिए गए हैं।
छात्रों को मिलेगा स्टार्टअप का मौका
मिनिस्ट्री ऑफ
एजुकेशन के आला अधिकारियों ने बताया कि, हैकथॉन सिर्फ तकनीक और इनोवेशन को जोडऩे का माध्यम नहीं है, बल्कि यह युवाओं को स्टार्टअप से जुडऩे में भी मददगार साबित होगा। पिछले 6 एडिशन के स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में खुद को साबित करने वाली टीमों ने सौ से अधिक स्टार्टअप स्थापित किए हैं। इनके इस प्रयास में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन और इनोवेशन सेल मददगार रहा है।
इस तरह की समस्याएं होंगी शामिल
हैकाथॉन के इस ग्रैंड फिनाले में राष्ट्रीय महत्व और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के क्षेत्रों से जुड़े 17 प्रमुख क्षेत्रों, विषयों को कवर किया गया है। इसमें हेल्थकेयर, सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, विरासत और संस्कृति, स्थिरता, शिक्षा और कौशल विकास, जल, कृषि और खाद्य, उभरती तकनीक और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया गया है।