यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024: महिलाओं ने धान और चावल से बनाई 50 हजार राखियां, गांव-गांव में हो रहीं बिक्री… रविवार को गुरुदेव राइसमिल में चावल तस्कर राकेश साव उर्फ हर्रा चावल से भरी अपनी गाड़ी को खाली कर रहा था। उसी समय खाद्य निरीक्षक वसुधा गुप्ता ने छापेमारी की। जहांराइसमिल में एफआरके मिक्स चावल की बोरियों को खाली करते पकड़ा गया।
इस मामले में नान के अधिकारियों ने सेंपल लिया। उसे जांच करने ले गए। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन प्रकरणों में रिपोर्ट नहीं मिली है। जबकि जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।
दो मालवाहक पकड़ाए लोड था 22 क्विंटल पीडीएस चावल
खाद्य निरीक्षक दीपा ने बताया कि बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फोनकर सूचना दी। जेवरा चौकी में मालवाहक सीजी-07 सीई 2901 और सीजी-07 सीटी 3766 में करीब 22 क्विंटल संदेही पीडीएस चावल भरा था। सुपेला के सन्नी का चावल बताया जा रहा था। सन्नी का बयान लिया तो उसने बताया कि चावल को जेवरा रोड ईंट भट्टा में छोड़ने ले जा रहा था। इस मामले में चावल समेत दोनों गाड़ियों को जब्त कर सुरक्षार्थ पुलगांव थाना में रखवा दिया है। बजरंगदल दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि पीडीएस चावल की बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही है। हमारे कार्यकताओं ने सूचना दी कि जेवरा में पीडीएस चावल की दो गाडिय़ों को पकड़ा है। के अधिकारी आ रहे है औ न ही जेवरा पुलिस पहुंची है। चावल तस्कर विवाद कर रहा है। तब अपने कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मैके पर पहुंची और गाड़ी को जेवरा चौकी ले गए। खाद्य विभाग को मौके पर बुलाया गया। खाद्य विभाग के अधिकारी तीन घंटे बाद यानी तीन बजे पहुंचे। मामले में चावल और गाड़ी को जब्त किया है।