भिलाई

देवरानी के दशगात्र में जेठानी की मौत, एक के बाद एक दोनों की ऐसे गई जान, दहल गया लोगों का दिल

Bhilai Road accident: देवरानी के दशगात्र के दिन उसी घर में जेठानी की मौत का मातम छा गया। कतार से आ रही अन्य महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। यह घटना बुधवार को दोपरह करीब 1.30 बजे धमधा रोड पर स्थित ग्राम रवेली की है…

भिलाईJan 04, 2024 / 12:36 pm

चंदू निर्मलकर

CG Road accident: दशगात्र कार्यक्रम में तलाब से नहा कर महिलाएं कतार से लौट रही थी। तभी एक टैंकर ने सामने से कतार के सबसे सामने चल रही वृद्ध महिला को ठोकर मार दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिस महिला की मौत हुई उसी के घर में उनकी देवरानी का दशगात्र था। (Durg Road accident) यानी देवरानी के दशगात्र के दिन उसी घर में जेठानी की मौत का मातम छा गया। कतार से आ रही अन्य महिलाओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। यह घटना बुधवार को दोपरह करीब 1.30 बजे धमधा रोड पर स्थित ग्राम रवेली की है।
यह भी पढ़ें

IAS transfer In CG : छत्तीसगढ़ में 89 IAS-IPS का हुआ तबादला… आधी रात में बदले कई जिलों के कलेक्टर, देंखे लिस्ट



घटना का सूचना मिलने पर नंदिनी टीआई समेत डिविजन के अन्य थाना के टीआई बल के साथ पहुंच गए। डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन को शांत कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि ग्राम रवेली में सवाना बाई पति विष्णु देवांगन (70 वर्ष) अपनी देवरानी के दशगात्र के नहावन कार्यक्रम में तालाब गई थी। शोक कार्यक्रम उसी के घर का था और घर की सबसे बड़ी महिला होने के कारण वह कतार में सबसे आगे थे। नहावन में गांव की अन्य महिलाएं थी। सभी कतार में घर लौट रही थी। तभी सामने से आ रहे टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सवाना बाई को ठोकर मार दिया। गनीमत थी कि अन्य महिलाएं संभल गई। टैंकर को देखते हुए तितर-बितर हो गई। इसीलिए वे बच गई। इधर घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फारार हो गया। टैंकर चालक की तलाश में पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें

मां बोली- जमीन में कमाओ-खाओ और हमलोग को भी पालो, इस बात से गुस्साए बेटे ने कर दी हत्या



ग्रामीण डेढ़ घंटे तक करते रहे प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सड़क किनारे प्रदर्शन कर बैठ गए। जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नंदिनी टीआई राजेश साहू अपने थाना बल के साथ मौके पर पहुंचे। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। डीएसपी संजय पुंडीर ने तत्काल डिवजन के थाना और चौकी से बल मौके पर भेजा। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता पहुंचे। पुलिस और तहसीलदार की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

Hindi News / Bhilai / देवरानी के दशगात्र में जेठानी की मौत, एक के बाद एक दोनों की ऐसे गई जान, दहल गया लोगों का दिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.