scriptपिता की मैय्यत में गई भिलाई की बेटी और दामाद मिले कोरोना पॉजिटिव, जनाजे में शामिल हुए थे सौ से ज्यादा लोग | Two people from Bhilai found Corona positive in Korba CG | Patrika News
भिलाई

पिता की मैय्यत में गई भिलाई की बेटी और दामाद मिले कोरोना पॉजिटिव, जनाजे में शामिल हुए थे सौ से ज्यादा लोग

पिता की मैय्यत में शामिल होने भिलाई से कोरबा गए बेटी-दामाद कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरबा जिले के कटघोरा गुरुवार को मिले सात कोरोना पॉजिटिव में भिलाई निवासी दो मरीज भी शामिल है। (coronavirus positive in chhattisgarh)

भिलाईApr 10, 2020 / 12:06 pm

Dakshi Sahu

पिता की मैय्यत में गई भिलाई की बेटी और दामाद मिले कोरोना पॉजिटिव, जनाजे में शामिल हुए थे सौ से ज्यादा लोग

पिता की मैय्यत में गई भिलाई की बेटी और दामाद मिले कोरोना पॉजिटिव, जनाजे में शामिल हुए थे सौ से ज्यादा लोग

भिलाई. पिता की मैय्यत में शामिल होने भिलाई से कोरबा गए बेटी-दामाद कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरबा जिले के कटघोरा में गुरुवार को मिले सात कोरोना पॉजिटिव में भिलाई निवासी दो मरीज भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा के पुरानी बस्ती के जामा मस्जिद गली में रहने वाले पूर्व पार्षद के पिता का देहांत नौ दिन पूर्व हुआ था। उनकी मैय्यत में शामिल होने के लिए मृतक की बेटी व दामाद भिलाई से गए थे। कटघोरा में मिले नए सात मरीजों में दो लोग भिलाई के हैं तो वही शेष पांच लोगों के घर एक-दूसरे से लगे हुए हैं। जब महाराष्ट्र से आए किशोर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तब इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया था। भिलाई से आए दंपती भी अपने पिता के घर पर होमआइसोलेशन में थे। जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल इन सभी का उपचार एम्स रायपुर में चल रहा है।
Read more: छत्तीसगढ़ में पहली बार एक दिन में मिले कोरोना के सात नए मरीज, तब्लीगी जमात से कनेक्शन, इधर दुर्ग में 96 को रिपोर्ट का इंतजार …..

प्रतिबंध के बाद भी मस्जिद में पढ़ा नमाज
कोरबा जिले के कटघोरा में एक साथ मिले सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संबंध निजामुद्दीन मरकज से है। मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। संक्रमित पुरुष प्रतिबंध के बाद भी लगातार मस्जिद में नमाज पढऩे जाते थे। इसी बीच संक्रमित युवक के संपर्क में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिस घर में शोक का कार्यक्रम था, वहां परिवार के कुछ सदस्य बाहर से आकर रूके हुए हैं। बताया जा रहा है कि संक्रमित लोगों के घर के अलावा मोहल्ले में चालीस से अधिक घर हैं। मैय्यत में मोहल्ले के सौ से अधिक लोग शामिल हुए थे। अब प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान में जुट गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज कोरबा जिले के कटघोरा से मिले हैं।
लक्ष्ण आधार पर इलाज स्थानीय स्तर पर
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दुर्ग जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भिलाई में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। जिसके बाद भिलाई निवासी दंपती के कटघोरा में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार देर शाम कोरोना प्लानिंग में राज्य शासन ने तीन स्तर पर इलाज की सुविधा तय की है जो पूर्व की तरह है। लॉकडाउन खुलने के बाद तीनों स्तर पर किस तरह योजनाबद्ध तरीके से करना है इस पर अधिकारियों को फोकस करना है। शासन का मानना है कि ब्लाक से लेकर जिला और संभाग स्तर पर प्लानिंग की जाए तो विषम परिस्थितियों में बेहत्तर परिणाम दिया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान स्थिति में दुर्ग जिले में एक भी पॅाजिटिव मरीज शामिल नहीं है। लक्षण आधार पर इलाज स्थानीय स्तर पर या फिर स्थिति को देखते हुए मरीजों को फिलहाल एम्स रायपुर में भर्ती कराया जा रहा है।
जाने कहां कहां ट्रीटमेंट यूनिट
राज्य शासन के निर्देश पर ट्रींटमेंट के लिए संभाग स्तर पर दो अस्पताल का चयन किया गया है। दोनों ही जगह विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी और मेडिकल कॉलेज रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। दोनों ही अस्पताल को मिलाकर कुल 700 बिस्तर की व्यवस्था की गई है। वहीं 5 प्रतिशत मरीजों के लिए वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है।
महामारी फैलने पर इस तरह की होगी प्लानिंग
आईसोलेशन: कोरोना को लेकर संभावित लक्ष्ण नजर आने से और या फिर ट्रेव्हलिंग हिस्ट्री अथवा किसी विदेश प्रवास व्यक्ति के संपर्क में आने वाले संभावित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
क्वारंटाइन : यदि मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आता है, और उस व्यक्ति के बीमारी संबंधी लक्ष्ण स्पष्ट रुप से नजर नहीं आते तो उस व्यक्ति को कोराटाइन में रखा जाएगा। वहां पर अनुभवी डॉक्टर की टीम रहेगी। शरीर पर कोराना वायरस के लक्ष्ण आते ही उसे ट्रीटमेंट यूनिट में शिफ्ट किया जाएगा।
ट्रीटमेंट यूनिट: किसी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आता है और उस व्यक्ति को मामूली सर्दी,खांसी बुखार है तो उसे ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती की जाएगी। वहां विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा इलाज किया जाएगा।

जाने संभाग में कहा कौन सा यूनिट
– ट्रीटमेंट सेंटर: शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी व राजनादगांव मेडिकल कॉलेज
– क्वारंटाइन सेंटर: एस आर हॉस्पिटल जुनवानी
– आइसोलेशन सेंटर: भिलाई इस्पात सयंत्र का सेक्टर 3 स्थित हॉस्टल

Hindi News / Bhilai / पिता की मैय्यत में गई भिलाई की बेटी और दामाद मिले कोरोना पॉजिटिव, जनाजे में शामिल हुए थे सौ से ज्यादा लोग

ट्रेंडिंग वीडियो