भिलाई

Crime News: घर में घुसकर बदमाशों ने रिटायर्ड जवान पर कटर से किया हमला, बचाव में की फायरिंग, फिर जो हुआ..

Crime News: निगरानी बदमाशों ने रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान के घर में घुसकर कटर से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा है…

भिलाईNov 25, 2024 / 02:37 pm

चंदू निर्मलकर

Crime News: दुर्ग जिले के नेवई स्टेशन मरोदा चौपाटी के पास एक सेनानिवृत्त सीआईएसएफ के जवान पर बदमाशों ने कटर से हमला कर दिया। जवान ने अपने बचाव में घर में रखे लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग किया। तब आरोपी बदमाश घटना स्थल से भागे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जीजा और साले को गिरफ्तार किया है।

सीएसपी ने दी जानकारी

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार शाम की घटना है। पाटन रोड स्टेशन मरोदा निवासी राकेश भदौरिया उर्फ राहुल घर में था। उसकी कार को मांगने के लिए आरोपी नेवई थाना का निगरानी बदमाश शंभु उडिया अपने जीजा अमर विजय ठाकुर के साथ पहुंचा और कही जाने के लिए राकेश से कार को मांगने लगा। राकेश ने कार देने से इनकार कर दिया। डांट फटकार कर उन्हें भगा दिया। मौके से दोनों चले गए, लेकिन कुछ देर के बाद दोनों फिर उसके घर गए। विवाद कर कटर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गर्दन, कान के पास और सिर पर हमला कर दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 296,351(3),333, 109,3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

Crime News: 2 प्रेमियों के बीच खूनी संघर्ष, वो मेरी है… कहकर युवक को उतारा मौत के घाट, फैली सनसनी

Crime News: कार मालिक ने हवाई फायर किया

नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शराबी और थाने का निगरानी बदमाश है। गाड़ी नहीं दिया तो शंभु उड़िया तमतमा गया। वह शाम को कटर के साथ अपने जीजा को लेकर आया। राकेश से कहने लगा कि गाड़ी तो नहीं दिया, लेकिन गाली गलौज क्यों किया। इसी बीच कटर जेब से निकाला और राकेश पर तीन बार वार कर दिया।
राकेश अपनी जान बचाकर घर में गया। अपनी लालइसेंसी पिस्टल निकाला और हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने बताया कि राकेश ने अपने बचाव में जैसे ही हवाई फायरिंग किया। आरोपी शंभु उडिया बहुत तेजी से भागा और उसे बिजली पोल नहीं दिखा। वह जाकर टकरा गया। जिससे उसका सिर फट गया। उसका जीजा मौके से चंपत हो गया।

Hindi News / Bhilai / Crime News: घर में घुसकर बदमाशों ने रिटायर्ड जवान पर कटर से किया हमला, बचाव में की फायरिंग, फिर जो हुआ..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.