भिलाई

एक्शन मोड में नए कलेक्टर, अब रोजाना 200 कोरोना सैंपल होंगे कलेक्ट, संक्रमण रोकने ज्यादा जांच पर किया फोकस

कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति भयानक न हो इसलिए संैपल कलेक्शन करने बने गाइड लाइन में लगातार फेर बदल किया जा रहा है। (coronavirus test in chhattisgarh)

भिलाईMay 29, 2020 / 12:03 pm

Dakshi Sahu

एक्शन मोड में नए कलेक्टर, अब रोजाना 200 कोरोना सैंपल होंगे कलेक्ट, संक्रमण रोकने ज्यादा जांच पर किया फोकस

दुर्ग. कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति भयानक न हो इसलिए संैपल कलेक्शन करने बने गाइड लाइन में लगातार फेर बदल किया जा रहा है। गुरुवार को नए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए है कि हर दिन 200 से 250 सैंपल कलेक्ट किए जाए। संभावितों का सैंपल मुख्य रुप से दो तरह से लिया जा रहा है। पहला ट्रू नाट से सिंगल स्वाब जिसे लालपुर लैब भेजा जा रहा है। वहीं कोरोना कन्फर्म करने आरटीपीसीआर किट से संैपल लिया जा रहा है, जिसे एम्स रायपुर स्थित लैब भेजा जा रहा है। दोनो ही जगह से रिपोर्टआने में काफी विलंब हो रहा है। एम्स से 649 रिपोर्ट और लालपुर रायपुर से 463 रिपोर्ट आना शेष है।
डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई
24 मई को भिलाई-3 की सीमा क्षेत्र में प्रावइवेट वाहन से मुंबई से परगना पश्चिम बंगाल जा रहे पांच व्यक्तियों में एक की मौत हो गई थी। सुपेला अस्पताल के डॉक्टर डॉ. लक्ष्मीकांत साहू ने शव की सैंपल लिया था।संपर्क में आने वाले 9 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया है। इसमें से डॉ. लक्ष्मीकांत साहू के सैंपल रिपोर्ट को निगेटिव होना बताया गया है।
जिले में सैंपल और जांच की यह है स्थिति

आरटीपीसीआर 116
ट्रू नाट-37
आरडी किट से 41
जांच के लिए भेजे गए आरटीपीसीआर 2717
निगेटिव आया-2041
रिजेक्ट सैंपल-16
एम्स से रिपोर्ट आना शेष-649
लालपुर ट्रू नाट रिपोर्ट आना शेष 463
अब तक पॉजिटिव-11

Hindi News / Bhilai / एक्शन मोड में नए कलेक्टर, अब रोजाना 200 कोरोना सैंपल होंगे कलेक्ट, संक्रमण रोकने ज्यादा जांच पर किया फोकस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.