यह भी पढ़ें :
कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, अब बीजेपी में होंगे शामिल! कहा- घर लौट रहा हूं.. जानकारी के अनुसार दोनों बच्ची अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थीं। घर में दादा-दादी थे। यीशिका के मम्मी-पापा( Chhattisgarh Hindi News) डॉक्टर के पास पाटन गए हुए थे। वहीं रुद्राणी तारक के मम्मी-पापा खेत गए हुए थे। दोनों बच्चियां अपनी सहेलियों के साथ खेलते खेलते पास के बडे़ तालाब के पास जा पहुंचीं, जहां पचरी बनी हुई है।
यह भी पढ़ें :
Crime : सड़क में दो भागों में मिला युवक का शव, इलाके में दहशत, बड़ी वारदात की आशंका इसी दौरान दोनों बच्चियां पानी में जा गिरीं। साथ मे खेल रहे बच्चे ने इसकी सूचना घर में दी। घर वालों ने बच्चियों को सभी स्थानों पर ढूंढ़ा, जिसके बाद एक छोटी बच्ची पानी के ऊपर दिखाई दी। उसे गांव के लोगों ने निकाला। दूसरी बच्ची को भी तालाब से ही निकाला गया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने अपने निजी वाहन से बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन भेजा और बीएमओ को त्वरित इलाज करने के निर्देश दिए। डॉक्टर ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया। रानीतराई पुलिस ने इस मामाले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
drowning news today
recent drowning accidents 2023
raipur accident news today
road accident news today
chhattisgarh accident news
Today accident news
recent accident news
accident news today in Chhattisgarh