Read more: मकान मालिक की नाबालिग बेटी पर डोल गई नीयत, प्रेम जाल में फंसाकर 30 साल के युवक ने कर दिया प्रेग्नेंट…. उतई टीआई अवधराम साहू ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे की घटना है। पूनम निर्मलकर और उसकी मां घर पर थी। मां घर के पीछे काम कर रही थी। पिता बीएसपी कर्मी हीरालाल ड्यूटी गए थे। तभी पूनम फंदे पर लटकी मिली। वह बीकॉम की पढ़ाई की थी।
मिर्गी आने से गड्ढे में गिरा युवक, मौत
भिलाई में 24 वर्षीय युवक को अचानक मिर्गी आ गई और वह केडिया फैक्ट्री के पास पानी से भरे गड्ढ़े में गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन परिजनों ने उसकी तलाश की। जब नहीं मिला तब पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पतासाजी की। तब उसकी लाश पानी में मिली।
भिलाई में 24 वर्षीय युवक को अचानक मिर्गी आ गई और वह केडिया फैक्ट्री के पास पानी से भरे गड्ढ़े में गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन परिजनों ने उसकी तलाश की। जब नहीं मिला तब पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पतासाजी की। तब उसकी लाश पानी में मिली।
Read more: लाखों की ठगी कर भागा युवक, बनारस में बन गया था उद्योगपति, दो साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे …. कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि राजू उर्फ रिची पटेल (24 वर्ष) घर का इकलौता था। वह रोजी मजदूरी करता था। गुरुवार को काम करने के बाद घर पहुंचा। कपड़े उतारकर शौच के लिए केडिया फैक्ट्री की ओर गया था।वहीं उसे मिर्गी आ गई और पानी में गिर गया।