भिलाई

CG Accident: ट्रक और कार में हुई भिड़ंत, 2 घंटे तक लगा रहा लंबा जाम

CG Accident: कार और ट्रक भिडऩे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग में 50 फीसदी रास्ता जाम हो गया था। दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन का जाम सिरसागेट तक लग गया।

भिलाईJan 07, 2025 / 01:15 pm

Love Sonkar

cg news

CG Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग में पुरानी भिलाई, पदुम नगर के पास दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहे एक ट्रक और कार डिवाइडर के पास भिड़ गए। घटना सोमवार को सुबह करीब 11.15 बजे के आसपास की है। कार और ट्रक भिडऩे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग में 50 फीसदी रास्ता जाम हो गया था। दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन का जाम सिरसागेट तक लग गया। तब भारी वाहन के चालकों ने सर्विस रोड से वाहनों को लेकर जाना शुरू किया।
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: ट्रक- कार में जोरदार भिड़ंत, रायपुर से मैनपाट घूमने जा रहे चार दोस्तों की मौत

इससे दोपहिया वाहन चालकों के लिए रास्ता ही नहीं बच गया। करीब 45 मिनट के बाद यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। राष्ट्रीय राजमार्ग से दोनों वाहनों को थाने लेकर जाने में करीब दो घंटे लग गया। तब तक रास्ता जाम रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुरानी भिलाई में थाना के सामने से अधिकतर वाहन सर्विस रोड की ओर रुख कर लेते हैं।
इसकी वजह से सर्विस रोड पर चलना दोपहिया चालकों के लिए मुश्किल हो जाता है। इसी तरह से खुर्सीपार चौक से पहले दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन सर्विस रोड में चले आते हैं। तब दोपहिया वाहनों के लिए जगह मिलना मुश्किल हो जाता है।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: ट्रक और कार में हुई भिड़ंत, 2 घंटे तक लगा रहा लंबा जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.