यह भी पढ़ें: Road Accident: रफ्तार का कहर जारी! 11 माह में 250 से अधिक लोगों की मौत, हादसों पर नहीं लग पा रहा लगाम नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 7.30 बजे ग्राम सेमरिया बेरला रोड पर दो बाइक सवार आपस में आमने सामने भिड़ गए। इस हादसे में बाइक सवार ग्राम सेमरिया निवासी सुरेश कुमार पिता सुंदरलाल (23 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची। पूछताछ में पता चला है कि दोनों बाइक सवार तेज रतार से चला रहे थे।
ट्रक मुड़ रहा था बाइक सवार पीछे घुस गया
टीआई ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे ग्राम बिरेभाठ के पास बाइक सावर नंदिनी की तरफ से पावर हाउस की ओर जा रहा था। एटमास्को कंपनी के सामने टर्निंग पर एक ट्रक मुड़ रहा था। बाइक सवार कैप-1 मिलन चौक निवासी सोनू तारे (35 वर्ष) रतार पर नियंत्रण नहीं कर सका और जाकर ट्रक के पीछे घुस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। धमधा रोड पथरिया चौक के पास देर शाम को दो कारें आपस में टकरा गई। कार सीजी 07 सीटी- 7138 को चालक रीतेश शाक्य चला रहा था। सामने से कार सीजी-07 एमए 9476 आ रही थी। इसमें तीन लोग सवार थे। दोनों कार में सीधी भिडंत हो गई। दूसरी कार में सिर्फ चालक था। चारों को चोट आई है।