यह भी पढ़ें: CG Suspended: कॉलेज में 28 लाख रूपए का घोटाला, दिवाली में भी नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन, प्राचार्य निलंबित इस स्वीकृति से 57 कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि होगी। जिसमें प्रति माह 40496 रुपए का व्यय होगा। बैठक में 2 दंत चिकित्सक, 1 धोबी, 1 स्वीपर और 1 पार्टटाईम माली के मानदेय में वृद्धि को स्वीकृति मिली है। इनके मानदेय में वृद्धि से प्रति माह 3996 रुपए का व्यय होगा। नर्सिंग स्टॉफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
वर्तमान में जिला अस्पताल 500 बिस्तर क्षमता वाला अस्पताल है। जहां प्रतिदिन 1000 से अधिक मरीज ईलाज के लिए आते है, लेकिन अस्पताल में 12वर्ष पुराने सेटअप के आधार पर ही कार्य चल रहा था। नए सेटअप के अनुसार अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसकी वजह से नर्सिंग स्टॉफ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भर्ती के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा जिला अस्पताल के एमसीएच भवन के पीछे स्थापित ट्रांसफॉर्मर के मरम्मत और नवीन ट्रांसफॉर्मर के स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। एमसीएच भवन के तृतीय एवं चतुर्थ तल में एयर कंडीश्नर लगाने पर भी सहमति बनी है। भवन में लगभग 20 नग एसी लगाए जाएंगे। जिसमें 11 लाख का खर्च आएगा।
एमसीएच भवन में तीसरी गायनिक ओटी प्रारंभ करने एवं पुरानी ओटी में टीओटी हेतु उपकरण ₹य के करने को स्वीकृति दी गई। बैठक में जिला अस्पताल के सायकल स्टैण्ड को लेकर जीवनदीप समिति के सदस्यों ने नाराजगी जताई। सदस्यों द्वारा वर्तमान सायकल स्टैण्ड ठेकेदार के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए गए। जिसे जीवनदीप समिति अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया और वर्तमान सायकल स्टैण्ड ठेकेदार को आगामी निविदा में शामिल नहीं करेंगे।