भिलाई

CG Crime: कांकेर से मुंबई ले जाने की थी साजिस, दो लाख का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: वाहन में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिए कांकेर से बालोद होते हुए जालबांधा के रास्तें महाराष्ट्र के मुंबई जाने वाला है। घर के सामने पहुंचकर संदेही वाहन को नाकाबंदी कर पकड़ा गया।

भिलाईNov 13, 2024 / 02:14 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime: जिले की पुलिस को 11 नवंबर को सूचना मिली कि वाहन में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिए कांकेर से बालोद होते हुए जालबांधा के रास्तें महाराष्ट्र के मुंबई जाने वाला है। सूचना विश्वसनीय होने पर काइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताम, चौकी प्रभारी अंजोरा रामनारायण सिंह ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सोमवार को संभावित रास्ता ग्राम महमरा, जालबांधा रोड चुन्नी लाल निषाद के घर के सामने पहुंचकर संदेही वाहन को नाकाबंदी कर पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: CG Crime News: स्कूटी में मिला 9 किलो गांजा, यूपी का युवक गिरफ्तार

पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अब्दुल रसीद अली 61 साल निवासी शांताक्रूज एयर इंडिया कॉलोनी चर्च के पीछे आशीकली की चाल मुबई बताया। वाहन में लोड बोरी में गांजा पाया गया। अब्दुल रसीद ने पैसों के लालच में बिक्री करने के लिए मुंबई ले जाना बताया।

17.82 किलो गांजा था वाहन में

पुलिस ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर 17.820 किग्रा जुमला कीमती 2 लाख रुपए का गांजा और आरोपी से नगद 7400 रुपए, मोबाइल कीमती 10,000 रुपए व डाईविंग लायसेंस जुमला कीमती 10,17,400 रूपए जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में चौकी अंजोरा से आरक्षक रेमन साहू, मुकेश गावड़े, आर. बृजमोहन सिंह, सुरेश साहू, राजकिरण ठाकुर, ऋषि यादव, पूर्ण बहादुर सिंह, जुगनू सिंह, अनूप शर्मा, शहबाज खान ने अहम भूमिका निभाई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / CG Crime: कांकेर से मुंबई ले जाने की थी साजिस, दो लाख का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.