भिलाई

CG Crime: ज्वेलर्स शॉप में उठाईगिरी, दस अंगूठी लेकर भागे बदमाश

CG Crime: ज्वेलरी शॉप में बाइक सावर दो युवक पहुंचे। दुकान संचालक से सोने की अंगूठी दिखाने कहा। दोनों युवकों को व्यापारी ने सोने की 10 अंगूठी देखने को दिया।

भिलाईJan 09, 2025 / 01:17 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime: गयानगर दुर्ग स्थित बालाजी ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े उठाईगिरी हो गई। ज्वेलरी दुकान से सोने की 10 अंगूठी लेकर बाइक सवार गायब हो गए। सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। आरोपियों को पुलिस खोज रही है।
यह भी पढ़ें: Live Video Of Theft: बिलासपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी! पलक झपकते ही पैसों से भरा थैला लेकर फरार हुए बदमाश…

दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे की घटना है। ज्वेलरी शॉप में बाइक सावर दो युवक पहुंचे। दुकान संचालक से सोने की अंगूठी दिखाने कहा। दोनों युवकों को व्यापारी ने सोने की 10 अंगूठी देखने को दिया। दोनों युवकों ने दुकानदार को बातचीत में उलझाया।
इसके बाद मौका देखते ही 10 अंगूठी कीमत करीब 3 लाख रुपए को लेकर भाग गए। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम को एक्टिव किया। संभावित पाइंट में नाकेबंदी की गई। आरोपी बाइक से आए थे। वारदात को अंजाम देकर बघेरा की ओर भागे है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: ज्वेलर्स शॉप में उठाईगिरी, दस अंगूठी लेकर भागे बदमाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.