औजारों की पूजा की
हरेली के दिन किसान अपने हल सहित कृषि औजार, रापा- गैंती, कुदाली, टंगिया, जैसे कई औजार जो कृषि कार्य में उपयोग होते हैं उनकी पूजा करेंगे। इस अवसर पर हल पर गुरहा चीला जो चावल के आटे में गुड़ डालकर तैयार किया जाएगा, उसका भोग लगाया जाएगा। साथ ही गुलगुला भजिया भी खास तौर पर बनाया जाएगा।
हरेली के दिन किसान अपने हल सहित कृषि औजार, रापा- गैंती, कुदाली, टंगिया, जैसे कई औजार जो कृषि कार्य में उपयोग होते हैं उनकी पूजा करेंगे। इस अवसर पर हल पर गुरहा चीला जो चावल के आटे में गुड़ डालकर तैयार किया जाएगा, उसका भोग लगाया जाएगा। साथ ही गुलगुला भजिया भी खास तौर पर बनाया जाएगा।
खिलाएंगे औषधि
हरेली के दिन बैल और गाय की सेहत की चिंता भी किसान करते हैं। आटे में दसमूल और बागगोंदली(एक तरह की जड़ीबूटी) को मिलाकर खिलाया गया, ताकि उन्हें कोई बीमारी ना हो। बारिश के दिनों में पशुओं को कई तरह की बीमारी हो जाती है, यह औषधि इन बीमारियों को होने से बचाती है। किसान लिलेश कुमार ने बताया कि हरेली त्योहार से किसानों और पशुधन के आराम के दिन शुरू होते हैं। पुराने जमाने में हरेली से पहले बोआई, बियासी का काम पूरा हो जाता था। फसल के पकने तक पशुओं को भी आराम मिलता था।
हरेली के दिन बैल और गाय की सेहत की चिंता भी किसान करते हैं। आटे में दसमूल और बागगोंदली(एक तरह की जड़ीबूटी) को मिलाकर खिलाया गया, ताकि उन्हें कोई बीमारी ना हो। बारिश के दिनों में पशुओं को कई तरह की बीमारी हो जाती है, यह औषधि इन बीमारियों को होने से बचाती है। किसान लिलेश कुमार ने बताया कि हरेली त्योहार से किसानों और पशुधन के आराम के दिन शुरू होते हैं। पुराने जमाने में हरेली से पहले बोआई, बियासी का काम पूरा हो जाता था। फसल के पकने तक पशुओं को भी आराम मिलता था।
प्रतीकात्मक हुई औजारों की पूजा
हर बार की तरह इस बार भी हरेली पर किसानों और बैलों को आराम नहीं मिलेगा। जिले में अभी बोआई का काम कई जगह बाकी है। जुलाई का अभी पहला पखवाड़ा ही बीता है और जब तक खेतों में पानी नहीं भरेगा तब तक बियासी का काम नहीं हो पाएगा। हरेली के बाद भी किसानों को खेत में जाकर काम करना होगा। इसलिए सोमवार को वे केवल प्रतीकात्मक पूजा ही कर पाए, क्योंकि कृषि औजारों का उपयोग तो उन्हें अभी करना ही होगा।
हर बार की तरह इस बार भी हरेली पर किसानों और बैलों को आराम नहीं मिलेगा। जिले में अभी बोआई का काम कई जगह बाकी है। जुलाई का अभी पहला पखवाड़ा ही बीता है और जब तक खेतों में पानी नहीं भरेगा तब तक बियासी का काम नहीं हो पाएगा। हरेली के बाद भी किसानों को खेत में जाकर काम करना होगा। इसलिए सोमवार को वे केवल प्रतीकात्मक पूजा ही कर पाए, क्योंकि कृषि औजारों का उपयोग तो उन्हें अभी करना ही होगा।
चौखट पर लगाया नीम की टहनी
हरेली के दिन घर की चौखट पर कील ठोकने और नीम की टहनी लगाने की परंपरा भी है। गांवों में यह रस्म लोहार निभाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कुछ अशुभ नहीं होता। हालांकि नीम की टहनी लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण यह भी माना जाता है कि नीम के होने से बारिश में पनपने वाले मÓछर और अन्य कीट दरवाजे के अंदर नहीं जाते।
हरेली के दिन घर की चौखट पर कील ठोकने और नीम की टहनी लगाने की परंपरा भी है। गांवों में यह रस्म लोहार निभाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कुछ अशुभ नहीं होता। हालांकि नीम की टहनी लगाने के पीछे वैज्ञानिक कारण यह भी माना जाता है कि नीम के होने से बारिश में पनपने वाले मÓछर और अन्य कीट दरवाजे के अंदर नहीं जाते।