शहर में शीत लहर की वजह से ठंड बढ़ गई है। वहीं रिसाली में राजनीतिक फिजा गरमाई है। महापौर ने सभापति को लेकर जिस तरह से बयानबाजी की है। इससे मामला अब उलझ रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई के अध्यक्ष को रिसाली निगम के सभापति केशव बंछोर ने लिखित शिकायत किया है। पत्र में महापौर शशि सिन्हा, पार्षद जहीर अब्बास, संजू नेताम, परमेश्वर कुमार, अनिल देशमुख, चंद्रभान ठाकुर का नाम उल्लेख है। मुकेश चंद्राकर, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, भिलाई ने बताया कि रिसाली नगर निगम, के सभापति ने महापौर समेत 6 पार्षदों की लिखित शिकायत की है। कांग्रेस के वरिष्ठों से मार्ग दर्शन लेकर निर्णय लिया जाएगा।
भिलाई•Jan 09, 2025 / 09:52 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Bhilai / Politics.. रिसाली की राजनीति फिजा गरमाई, सभापति ने महापौर के खिलाफ की शिकायत