भिलाई

अपने हाइवा की ऐसी स्थिति देख रो पड़ा मालिक, 5 आरोपी ने कर दिया था ये हाल…CCTV देख पुलिस के उड़े होश

Bhilai Crime News: खुर्सीपार डबरापारा ट्रांसपोर्ट रोड आफताब गैरेज के पास खड़े हाइवा की चोरी हो गई थी। 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस हीरापुर रायपुर पहुंच गई।

भिलाईJul 10, 2023 / 05:42 pm

Khyati Parihar

अपने हाइवा की ऐसी स्थिति देख रो पड़ा मालिक

CG Crime News: भिलाई। खुर्सीपार डबरापारा ट्रांसपोर्ट रोड आफताब गैरेज के पास खड़े हाइवा की चोरी हो गई थी। 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए पुलिस हीरापुर रायपुर पहुंच गई। पता चला कि कबाड़ी बच्चा तिवारी के गोदाम में हाइवे पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें

मानसूनी द्रोणिका : घनघोर बादल के बीच गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार, अलर्ट जारी

जब तक पुलिस चिन्हित करती हाइवा के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। कार्रवाई के बाद हाइवा मालिक अनिल सिंह को हाइवा के टुकडे दिखाए गए। टूकड़े देखकर (bhilai उसके आंख से आंसू छलक गए। खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में रिसाली मैत्री नगर निवासी आयुष कुमार पांडेय, पद्मनाभपुर फाफाडीह निवासी आबिद अंसारी, उतई निवासी मोहम्मद अहमद, उरला निवासी मोहम्मद साकिर और भनपुरी के कबाड़ी शिव बच्चा तिवारी को गिरफ्तार कर चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

Liquor scam: शराब घोटाले पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 आबकारी अफसरों को भेजा नोटिस…देखें नाम

Hindi News / Bhilai / अपने हाइवा की ऐसी स्थिति देख रो पड़ा मालिक, 5 आरोपी ने कर दिया था ये हाल…CCTV देख पुलिस के उड़े होश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.