यह भी पढ़ें: CG Ajab Gajab: भाजपा नेता के घर चोरी करने घुसा युवक, कुछ न मिला तो खाया खाना फिर… लोगों में दहशत भट्ठी थाना पुुुलिस ने बताया कि सड़क-3 सेक्टर-2 निवासी राजेन्द्र सिंह ठाकुर बीएसपी के आरटीएस विभाग में जेईए के पद पर कार्यरत है। 18 अक्टूबर को अपनी पत्नी हेमलता सिंह के साथ सास के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने मध्यप्रदेश अनुपपुर गए थे।
पड़ोसी को बोल गए थे कि रोज बाहर की लाइट जला देंगे। 21 अक्टूबर को सुबह 7.48 बजे पड़ोसी ने फोन पर जानकारी दी कि दरवाजा खुला है। घर में चोरी हो गई है।