19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: अभनपुर से राजिम के बीच ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर परीक्षण शुरू, जनता से सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतने की अपील

Indian Railway: अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर 13 फरवरी 2025 से परीक्षण एवं निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Feb 13, 2025

Indian Railway: अभनपुर से राजिम के बीच ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर परीक्षण शुरू, जनता से सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतने की अपील

Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा जनता को सूचित किया जाता है कि अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर 13 फरवरी 2025 से परीक्षण एवं निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल चलाया जाएगा, जिसमें रेलवे लाइन की सुरक्षा और दक्षता की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG News: रेलवे भर्ती परीक्षा के आंसरशीट में हुई छेड़छाड़, हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

रेलवे प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि वे रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाए:

  1. समस्त समपार फाटकों को सुरक्षित रूप से पार करें और केवल ट्रेन के न होने पर ही फाटक पार करें।
  2. रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से चलने, बैठने या पार करने से बचें।
  3. प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक रूप से टहलने से बचें।
  4. पशुओं को रेलवे लाइन के पास चराने से बचें।

रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, ऐसी लापरवाही से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है। रेलवे प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस परीक्षण अवधि में सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि नई रेलवे लाइन का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
नोट यह सूचना जनहित में जारी की गई है। कृपया सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।