
Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा जनता को सूचित किया जाता है कि अभनपुर से राजिम के बीच नवनिर्मित ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर 13 फरवरी 2025 से परीक्षण एवं निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल चलाया जाएगा, जिसमें रेलवे लाइन की सुरक्षा और दक्षता की जांच की जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने जनता से अनुरोध किया है कि वे रेलवे लाइन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से निम्नलिखित बातों का ध्यान रखा जाए:
रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, ऐसी लापरवाही से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है। रेलवे प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस परीक्षण अवधि में सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि नई रेलवे लाइन का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
नोट यह सूचना जनहित में जारी की गई है। कृपया सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें।
Published on:
13 Feb 2025 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
