प्रदेश से शामिल होंगे सौ कॉलेज शुरुआती चरण में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ही प्रदेश में सबसे अधिक कॉलेजों में एनईपी लागू कराएगा। उच्च शिक्षा विभाग ने एनईपी के लिए कॉलेजाें को तैयार करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों को सौंप दी है। इस कड़ी में पहले चरण में प्रदेश के सौ महाविद्यालयों का चयन एनईपी लागू कराने के लिए किया गया है। विश्वविद्यालयों के मामले में रविशंकर विवि दूसरे स्थान पर है। वहीं प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों को नए सत्र में एनईपी लागू कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेज के लिए सिलेबस में बदलाव कराने बीओएस सहित तमाम बैठक कराने को कह दिया है।
संभाग के इन कॉलेजों ने दी सहमति गर्ल्स कॉलेज दुर्ग – शिवनाथ साइंस कॉलेज राजनांदगांव शासकीय उतई कॉलेज – कमलादेवी राठी कॉलेजराजनांदगांव सेंट थॉमस कॉलेज -जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, बेमेतरा र्साइं महाविद्यालय भिलाई – चंदूलाल चंद्राकर कॉलेज, पाटन
एमजे कॉलेज भिलाई – शासकीय भिलाई-3 कॉलेज शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई – समाधान कॉलेज, बेमेतरा स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय – शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा कल्याण महाविद्यालय – जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
भिलाई महिला महाविद्यालय – मैत्री कॉलेज, रिसाली सुराना महाविद्यालय दुर्ग – शासकीय पीजी कॉलेज, कबीरधाम शासकीय वैशाली नगर कॉलेज – शासकीय पीजी कॉलेज, बालोद शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ – नेमीचंद्र जैन कॉलेज, दल्ली राजहरा
नए सत्र से एनईपी लागू कराने के लिए संभाग के 25 निजी और शासकीय महाविद्यालयों ने अपनी सहमति दे दी है। बैठक में सभी ने इसके लिए जरूरी औपचारिक्ताएं पूरी करने के लिए हामी भरी है। विश्वविद्यालय सिलेबस अपडेशन जल्द शुरू कराएगा। – डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू