भिलाई

CG Crime: मोबाइल की किस्त के लिए चली तलवार, आरोपी पिता और दो बेटे गिरफ्तार…

CG Crime: सेलून संचालक आरोपी कुश सेन ने दुकान में काम करने वाले पवन सेन को किस्त पर मोबाइल फाइनेंस कराया था। इस बीच पवन ने उसके सैलून पर काम करना बंद कर दिया। मोबाइल की किस्त 2 हजार 500 रुपए बचा था।

भिलाईOct 02, 2024 / 12:13 pm

Love Sonkar

CG Crime: छावनी के बाद दूसरे दिन खुर्सीपार में तलवारबाजी हो गई। हमलावर ने तलवार, कटर और कैंची से एक ही परिवार को चार लोगों को घायल कर दिया। इस हमले में एक युवक की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: CG Crime: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, तीन साल पहले दर्ज मामले में हुई सुनवाई…

खुर्सीपार टीआई अंबर भरद्वाज ने बताया कि यह घटना रात करीब 12.30 बजे शहीद वीर नारायण चौक पास की है। सेलून संचालक आरोपी कुश सेन ने दुकान में काम करने वाले पवन सेन को किस्त पर मोबाइल फाइनेंस कराया था। इस बीच पवन ने उसके सैलून पर काम करना बंद कर दिया। मोबाइल की किस्त 2 हजार 500 रुपए बचा था। कुश लगातार किस्ता का पैसा मांग कर रहा था। पवन ने उसे कहा कि जैसे किस्त चुकाया है बाकी किस्त भी चुका देंगे। कुश को बर्दास्त नहीं हुआ। आधी रात को वह अपने पिता धीरज सेन और भाई लव सेन व एक अन्य साथी के साथ पवन के घर तलावार, कटर और कैंची लेकर पहुंचा। पवन को घर से बाहर बुलाया। पवन घर से निकला तो उससे मोबाइल की किस्त को लेकर विवाद शुरु हो गया।
आक्रोशित होकर कुश ने उस पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। पवन को बचाने उसके पिता भुनेश्वर सेन और भाई सतीष सेन, सूर्या सेन और साथी बिक्की निकले। उन पर भी कटर, तलवार और कैंची से हमला कर दिया। चारों को चोट आई। इस घटना में सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति को देखते हुए उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

दो दिन के अंतराल में दूसरी घटना

छावनी सब डिविजन में दो दिन के अंतराल में चाकू, कटरबाजी की यह दूसरी घटना है। छवानी में मोबइल रिचार्ज को लेकर विवाद हुआ। बदमाशों ने दो भाइयों को घर से बुलाया और चाकू व कटर से ताबड़तोड़ हमलाकर घायल कर दिया। पुलिससभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका जुलूस भी निकाला।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घर पर रात को ही दबिश दी गई, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धीरज सेन, कुश सेन, लव सेन और अन्य फरार हो गए। रातोंरात उनकी खोजबीन की गई। तीनों आरोेपी कुश सेन, लव और उनेक पिता धीरज सेन छुपे हुए थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी दूसरे दिन मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से वह फरार हो गया था। वह आरोपियों को साथ देने के लिए गया था। छावनी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: मोबाइल की किस्त के लिए चली तलवार, आरोपी पिता और दो बेटे गिरफ्तार…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.