यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला जंगलवार का जवान गिरफ्तार, 15 साल से कर रहा था युवती का दैहिक शोषण ये हाल तब है जब शासन ने दो विषयों में विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा देने सहूलियत दी। बहरहाल, 12 अक्टूबर को बंद हुए आवेदन पोर्टल में 33,766 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। टाइम-टेबल में बीएससी, बीएससी होमसाइंस और बीएससी बीएड की परीक्षाएं सुबह की पाली में कराई जाएगी।
इसके बाद दूसरी पाली में सुबह ११ से २ बज तक बीकॉम और बीसीए के साथ एमफिल क्लीनिकल साइकोलॉजी भाग-1 और साइकेट्रिक सोशल वर्क की पूरक परीक्षा होगी। तीसरी पाली में शाम 3 से 6 बजे कला संकाय की बीए और बीए बीएड की पूरक परीक्षाएं संचालित होंगी।
इस तरह बनाए गए सेंटर इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने सात जिलों में 48 पूरक परीक्षा केंद्र बनाए हैं। दुर्ग जिले में सर्वाधिक 15 केंद्र हैं। बालोद जिले में 7, राजनांदगांव जिले में 10, बेमेतरा में 5, कबीरधाम में सात, मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले में 2 और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 2 परीक्षा बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांग्रेस की पहले चरण की 20 सीटों के कुछ नामों पर नहीं बनी सहमति, लिस्ट 15 तक इनमें से बड़े महाविद्यालयों में छात्रसंख्या के आधार पर तीनों पाली में परीक्षा आयोजित होगी। छोटे महाविद्यालयों में केवल बीए की परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शाम की पाली में परीक्षा ली जाएगी। लगातार 40 दिन परीक्षाएं महाविद्यालयों में दशहरा-दीपावली का अवकाश और चुनाव प्रशिक्षण एवं मतदान केन्द्र स्थापित होने के कारण पूरक परीक्षाओं में पांच से 19 नवंबर तक गैप रखा गया है।
इसी वजह से पूरक परीक्षा लगभग 40 दिनों तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया है। इस तरह अब हेमचंद विवि किसी भी स्थिति में दोबारा से पोर्टल शुरू नहीं करेगा। हालांकि पोर्टल बंद होने के बाद भी कुछ विद्यार्थी शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचे और आवेदन के लिए मंजूरी मांगी। विश्वविद्यालय ने पोर्टल तो नहीं खोला, लेकिन इनके आवेदन जरूर ले लिए।
यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : नामांकन फार्म लेने गुल्लक लेकर पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी कब मिलेंगे प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा विभाग 18 अक्टूबर तक पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करेगा। इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। कॉलेजों में प्रोविजनल एडमिशन विश्वविद्यालय ने लगभग सभी कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के नतीजे जारी कर दिए हंै। इन परिणामों में जो विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें अब 10 दिनों में नियमित रूप से कॉलेज में प्रवेश लेना होगा। विश्वविद्यालय स्तर पर कॉलेजों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना में जिन विद्यार्थियों को पूरक दिया गया है, वे कॉलेजों में प्रोविजनल (अस्थाई) तौर पर एडमिशन ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय के डाटा से 42 हजार विद्यार्थियों को पूरक दिया गया है। हालांकि फार्म 33,766 के ही आएं। करीब 8 हजार विद्यार्थियों ने पूरक का आवेदन नहीं किया है। दो विषयों में पूरक दिए जाने के बाद भी परीक्षा छोड़ दी है।
– डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू