यह भी पढ़ें
मंत्री पद से इस्तीफे के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो
आप भी छूट का लाभ देंगे तो बताइए नहीं तो रहने दीजिए। (bhilai news) इस साल वैसे भी प्रवेश लेने का मूड नहीं है। हेमचंद यादव विवि के कॉलेजों में एडमिशन में इस तरह की बारगेनिंग बच्चे कर रहे हैं। (cg bhilai news) यही वजह है कि तीन मेरिट सूची जारी होने के बाद भी निजी कॉलेजों में एडमिशन का आंकड़ा महज 23 फीसदी पर आकर अटक गया है। (cg news in hindi) दरअसल, विवि के पोर्टल पर छात्र एक साथ पांच कॉलेजों का विकल्प भर रहे हैं, लेकिन एडमिशन एक में भी नहीं ले रहा। इससे निजी कॉलेजों की बेचैनी बढ़ गई है। कॉलेज खुद बच्चों को कॉल कर कन्वेंस कर रहे हैं। उन्हें कई तरह के ऑफर दे रहे हैं, बावजूद इसके एडमिशन का ग्राफ नहीं बढ़ रहा। निजी कॉलेज कुलपति से मिल चुके हैं। यह भी पढ़ें
कंपाउंडर ने हॉस्पिटल में किया सुसाइड, फंदे पर लटकती लाश देख लोगों के उड़े होश
एडमिशन की बेहद धीमी रफ्तार को देखते हुए निजी कॉलेजों के माथे पर पसीना दौड़ रहा है। यही वजह है कि हाल के कुछ दिनों में निजी कॉलेजों ने हेमचंद विवि प्रबंधन से मुलाकात कर नीति बनाने का आग्रह किया है। फिलहाल, विवि ने इसमें कोई निर्णय नहीं लिया है। (cg news today) दरअसल, निजी कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से निशुल्क नहीं रखकर इसे नॉमिनल शुल्क के साथ शुरू रखना चाह रहे हैं ताकि सही में एडमिशन लेने वाले बच्चे ही आवेदन करें। इसी तरह एक बार में एक कॉलेज का विकल्प मिले, जिससे प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बच्चों में गंभीरता आए। यह भी पढ़ें