एड्स और टीबी विभाग का काम ठप
हड़ताल की वजह से टीबी अस्पताल में मरीजों का कम्प्यूटर में जानकारी का काम व दवा वितरण का काम ठप रहा। दूसरे अस्पताल में भी यही हाल रही। इससे संबंधित मरीज अस्पताल पहुंचे और बिना दवा लिए ही लौट गए। ब्लड टेस्ट और काउंसलिंग के काम पर भी असर दिखा। जिला अस्पताल, दुर्ग के वार्ड भी प्रभावित हुए हैं। यहां के वार्डों में एनएचएम सिस्टर और एनएचएम अटेंडेंस मौजूद रहते हैं। पहले से कर ली थी तैयारी
Civil Surgeon, Durg हेमंत कुमार साहू, सीएस, जिला अस्पताल, दुर्ग, ने बताया कि हड़ताल को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारी कर ली गई थी। सीनियर कर्मियों को भी ड्यूटी में लगा दिया गया था। टीबी और एड्स से संबंधित विभाग का काम प्रभावित रहा। शेष काम रूटीन में जारी रहे।
https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-a-few-minutes-of-rain-exposed-the-truth-of-bhilais-cleaning-worth-rs-3-crore-18858028