यह भी पढ़ें: Cyber Crime: CM साय ने समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप किया लॉन्च, कहा- साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती मोहन नगर थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि सशक्त ऐप के नोडल अधिकारी डॉ. संकल्प राय ने करीब 350 वाहनों की चेकिंग की। पता चला कि एक बाइक दुर्ग स्टेशन पर खड़ी है। उनके मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग टीम को लेकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे। संदेही गाड़ी के इंजन, चेसिस नंबर और पंजीयन का मिलान किया। चोरी की एक बाइक बरामद किया गया। चेसिस नंबर मिलान करने पर गाड़ी की पहचान हो गई।