भिलाई

Manmohan Singh: शहर में लगेगी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रतिमा, एमआईसी ने दी मंजूरी

Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री व दिवंगत नेता डॉ. मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया गया। इसके लिए जल्द जगह चिन्हित कर प्रतिमा निर्माण कराया जाएगा।

भिलाईJan 02, 2025 / 01:56 pm

Love Sonkar

Manmohan Singh

Manmohan Singh: महापौर धीरज बाकलीवाल के मेयर इन काउंसिंल की बैठक मंगलवार को डाटा सेंटर में हुई। बैठक में शहर में पूर्व प्रधानमंत्री व दिवंगत नेता डॉ. मनमोहन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया गया। इसके लिए जल्द जगह चिन्हित कर प्रतिमा निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा बैठक में क्रांतिकारी सुखदेव राज की भी प्रतिमा स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। मेयर इन काउंसिल की बैठक मेयर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कमिश्नर सुमित अग्रवाल, सभापति राजेश यादव भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने क्या कहा, देखें Video…

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद तथा शहीदे आजम भगत सिंह के निकटतम सहयोगी रहे क्रांतिवीर सुखदेव राज शहर के जिस भवन में दस वर्ष तक रहकर कुष्ठ रोगियों की सेवा की और अंतिम सांस ली, उक्त जर्जर भवन के मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए जीर्णोद्धार कर स्मारक के रूप में विकसित करने, भवन के सामने सुखदेव राज की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी थी। इस पर जर्जर भवन के मूल स्वरूप को बनाए रखते जीर्णोद्धार कर कांतिवीर सुखदेव राज के स्मारक के रूप में विकसित करने तथा भवन के सामने कांतिकारी सुखदेव राज की प्रतिमा स्थापित करने की मंजूरी दी गई।

पूर्व अध्यक्ष तिवारी के नाम होगी सड़क

बैठक में नगर पालिका के दौर में अध्यक्ष रहे दिवंगत प्रहलाद कुमार तिवारी के नाम पर सड़क का नामकरण करने को मंजूरी दी गई। गया नगर वार्ड क्रमांक तीन में स्थित खेल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट बनाने, शिक्षक नगर में पानी टंकी निर्माण पर सहमति बनी। 15वें वित्त मद से कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

बस स्टैंड में एटीएम को भी मंजूरी

शहर के 66 सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों के मरमत व संधारण कार्य के लिए टॉयलेट कैपेन के तहत 15वें वित्त आयोग से 2 करोड़ 30 लाख 57 हजार का प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसे बैठक में मंजूरी दी गई। इसके अलावा बस स्टैंड मुय भवन भूतल में एटीएम मशीन लगाने के लिए सशर्त अनुमति देने प्रस्ताव पारित किया गया।

Hindi News / Bhilai / Manmohan Singh: शहर में लगेगी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की प्रतिमा, एमआईसी ने दी मंजूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.