script10 वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के छह छात्रों ने किया टॉप, बेमेतरा की प्रशंसा राज्य में दूसरे और बालोद की भारती रहीं तीसरे स्थान पर | Six students of Durg division topped the cgbse 10th board exam | Patrika News
भिलाई

10 वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के छह छात्रों ने किया टॉप, बेमेतरा की प्रशंसा राज्य में दूसरे और बालोद की भारती रहीं तीसरे स्थान पर

बेमेतरा जिले की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरे और बालोद जिले की भातरी यादव 98.67 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर आई है। (Chhattisgarh CGBSE Results 2020 declared)

भिलाईJun 23, 2020 / 12:28 pm

Dakshi Sahu

10 वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के छह छात्रों ने किया टॉप, बेमेतरा की प्रशंसा राज्य में दूसरे और बालोद की भारती रहीं तीसरे स्थान पर

10 वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के छह छात्रों ने किया टॉप, बेमेतरा की प्रशंसा राज्य में दूसरे और बालोद की भारती रहीं तीसरे स्थान पर

भिलाई. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को दसवीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए। दसवीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने सौ फीसदी अंक प्राप्त करके टॉप किया। वहीं बारहवीं बोर्ड में भी मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है। दसवीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के छात्रों ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया है। दुर्ग संभाग के छह छात्रों को दसवीं बोर्ड की मेरिट सूची मेें स्थान मिला है। बेमेतरा जिले की प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरे और बालोद जिले की भातरी यादव 98.67 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर आई है। वहीं भिलाई की महक यादव 97.83 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में आठवें स्थान पर है। (CGBSE 10th 12th Result 2020)
दसवीं में दुर्ग संभाग के इन छात्रों ने किया प्रदेश में टॉप
बेेमेतरा जिला-प्रशंसा राजपूत-99.33 %, दूसरा स्थान
बालोद जिला-भारती यादव- 98.67 %, तीसरा स्थान
बालोद जिला-रितेश कुमार सिन्हा- 98.17 %, 6 वां स्थान
दुर्ग जिला-महक यादव- 97.83 %, 8 वां स्थान
बेमेतरा जिला- पूनम साहू- 97.67 %, 9 वां स्थान
दुर्ग जिला- आदर्श गिरी-97.67 %,9 वां स्थान
12वीं के टॉपर की लिस्ट
12वीं में मुंगेली के टिकैश वैष्णव टॉपर
रायपुर की श्रेया अग्रवाल सेकेंड टॉपर
तनु यादव तीसरे स्थान पर

बेवसाइट पर घोषित किया परिणाम
आज सुबह 11 बजे के आसपास परिणाम वेबसाइट पर घोषित किए गए। दुर्ग जिले में इस साल 20136 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी है, वहीं 15401 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड का इम्तेहान दिया। कोरोना वायरस की वजह से माशिमं ने बची हुई परीक्षाओं को नहीं लेने का निर्णय लेते हुए रद्द कर दिया। कोरोना ने परीक्षाओं का शेड्यूल बिगाड़ा, साथ ही परिणाम को भी प्रभावित किया है। 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद अब एक जुलाई से उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का दौर भी शुरू हो जाएगा।
पहले रिजल्ट का आया था फर्जी पत्र
कुछ शरारती तत्वों ने हफ्तेभर पहले एक पोस्ट वायरल की थी, जिसमें माशिमं के सचिव के हस्ताक्षर से कहा गया था कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 20 जून को घोषित कर दिया जाएगा। सरकारी आदेश जैसे दिखने वाला यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पालक और बच्चों को भी काफी परेशान होना पड़ा। हालांकि बाद में विभाग ने साफ कर दिया कि यह फर्जी पत्र है।

Hindi News/ Bhilai / 10 वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के छह छात्रों ने किया टॉप, बेमेतरा की प्रशंसा राज्य में दूसरे और बालोद की भारती रहीं तीसरे स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो