Bhilai news : विधायक ने बताया कि निगम को प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए शासन से एक करोड़ पचास लाख रूपए की राशि स्वीकृत कराई गई है। उन्होंने कैमरा जल्द लगाने व पुलिस अधीक्षक से लगातार मॉनिटरिंग के लिए कहा। कुछ दिन पूर्व ही दो छात्रों की डूबने से मौत हुई थी, वहीं नहाने आए दो युवकों को बचाने का कार्य स्थानीय गोताखोरों ने किया था।
दुर्ग भिलाई की 10 लाख आबादी को शुद्ध जल प्रदाय के लिए तीन साल से चल रहे पुलगांव नाला का तीन करोड़ पचास लाख रुपए के डायवर्सन स्थल के कार्य का भी निरीक्षण किया। विधायक वोरा को बताया गया कि पंप व ट्रांसफार्मर का काम शेष है। जिसे दो माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्तमान में डायवर्सन पाइपलाइन का कार्य चल रहा है।