CG Election result 2023 : मतगणना के लिए निर्धारित हुए कर्मचारी, सुबह 8 बजे से होगी वोटिंग की गिनती
खिड़की में बाद में लगाए गए ग्रिल सीआईएसएफ जब-जब पूछताछ कर रही थी, तब वह कर्मचारी घर लौट कर परिवार को बता रहा था कि ईमानदारी से पूरा जीवन काम किया। अब बड़े लोग उसे फंसा रहे हैं। सिर्फ 4 साल ही रिटायर्ड होने को शेष है। ऐसे में बदनाम कर रहे हैं। स्टोर की खिड़की में ग्रिल लगा नहीं था, बाद में लाकर वेल्डिंग किए हैं। परिवार के सदस्य अब स्टोर के इस कर्मचारी से किसी भी विभाग वालों को भी मिलने नहीं दे रहे हैं।
संयंत्र 8,993 एकड़ क्षेत्र में फैला है। विस्तार के बाद इसके क्षेत्रफल में और बढ़ोतरी हुई है। इसको देखते हुए संयंत्र के गेट व विभागों में लगाए गए कैमरों की संख्या को बहुत कम बताया जा रहा है। बीएसपी में 130 सीसीटीवी कैमरे प्रमुख गेट के साथ-साथ संयंत्र के भीतर में लगाए गए हैं। इसके बाद 520 नए कैमरे लगाए गए हैं। इस तरह से कुल 650 सीसीटीवी कैमरे संयंत्र की निगरानी के लिए लगाए गए हैं।
Weather Update : गिरेगा पारा.. बढ़ेगी सिहरन, दिसंबर के आते ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखिए IMD की भविष्यवाणी
100 किलो का है हर मैग्नेटिक क्वाइल
बीएसपी के स्टोर नंबर 7 में रखी 16 मैग्नेटिक क्वाइल गायब हो गई। 4 क्वाइल मिलना बताया जा रहा है। इसकी कीमत 32 लाख रुपए बताई जा रही है। स्टोर 7 के जीएम की शिकायत पर भट्ठी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। एक-एक क्वाइल को उठाने के लिए कम से कम 3 मजदूर या क्रेन का इस्तेमाल किया गया होगा। बीएसपी ने जो सीसीटीवी कैमरा लगवाया है और सीआईएसएफ के जवान तैनात किया है, वे कहां थे।
बीएसपी गेट तैनात जवान मेनगेट 12 बोरिया गेट 10 मरोदा गेट 10 खुर्सीपार गेट 10 रोलिंग मिल गेट 10 जोरातराई गेट 10
बीएसपी में मैग्नेट क्वाइल 27 अक्टूबर को पहुंचा। 30 अक्टूबर तक यहां के कर्मियों ने सामान को देखा। 3 नवंबर को विद्युत विभाग की टीम पहुंची माल लेने के लिए स्टोर 7 में, तब मौके पर क्वाइल नहीं थे। इसके बाद तलाशी शुरू किए। 6 नवंबर को सीआईएसएफ से इसकी शिकायत की गई। इसके बाद सीआईएसएफ ने जांच शुरू की। यहां के 4 कर्मचारियों से पूछताछ किए। यहां साफ हुआ कि सीसीटीवी खराब है। सीआईएसएफ ने देखा तो नजर आया कि स्टोर में ताला लगा हुआ है, फिर क्वाइल कैसे गायब हो गया। इसके बाद बोरिया गेट की बाउंड्री के पास पूरा पैक रैपर के 1 नग मिला। शेष तीन नग भी मिला। 12 नग का पता नहीं है। 100-100 किलो का सामान कैसे बाहर गया, यह सवाल उठ रहा है।