यह भी पढ़ें : IMD weather update :2 सिस्टम एक साथ एक्टिव , शुरू होगा ताबड़तोड़ बारिश का दौर, चेतावनी जारी, रहें सावधान बनाया जा रहा आकर्षक लक्ष्मण झूला ठकुराइन टोला का भगवान भोलेनाथ का मंदिर नदी के बीचोबीच बना है। ऐसे में बारिश में मंदिर पानी से घिर जाता है। इसे देखते हुए बरसात में भी मंदिर में भक्तों का आवागमन हो सके, इसके लिए खारून नदी पर रायपुर के महादेव घाट की तर्ज पर लक्ष्मण झूला बनाया जा रहा है। इसमें 15 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। ठकुराइन टोला के प्राचीन शिव मंदिर और आसपास के पुरातात्विक महत्व के इलाकों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के मद्देनजर यह निर्माण किया जा रहा है।