भिलाई

CG Crime: फिल्म पुष्पा-2 के दौरान टाकीज में लूट, तिजोरी से डेढ़ लाख ले उड़े बदमाश

CG Crime: मुक्ता टॉकिज में पुष्पा-2 फिल्म लगी हुई है। इसकी कमाई ही तिजोरी में रखी हुई थी। थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आए हैं। वहीं डॉग स्क्वॉड भी मौके पर जायजा लेने पहुंची थी।

भिलाईDec 10, 2024 / 12:19 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime: पुरानी भिलाई के मुक्ता टॉकिज में सोमवार को अलसुबह करीब 4 बजे लुटेरे पहुंचे। यहां तैनात सुरक्षा कर्मी नोहर देवांगन को मारपीट कर एक कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में पहुंचे। यहां तिजोरी में रखे करीब 1.34 लाख रुपए और दो डीवीआर लूट कर ले गए।
यह भी पढ़ें: Bilaspur Theft News: दिनदहाड़े 3.50 लाख रुपए की लूट, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, मचा बवाल

इस संबंध में टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने शिकायत थाना में दर्ज करवाई है। मुक्ता टॉकिज में पुष्पा-2 फिल्म लगी हुई है। इसकी कमाई ही तिजोरी में रखी हुई थी।
थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो युवक नजर आए हैं। वहीं डॉग स्क्वॉड भी मौके पर जायजा लेने पहुंची थी। पहले ही घटना स्थल से सामान में लोगों ने हाथ लगा दिया था।
इस वजह से डॉग स्क्वॉड को तलाश करन में दिक्कत पहुंची है। पुलिस की टीम इस मामले में दोनों ही लूट के आरोपी की तलाश में जुटी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilai / CG Crime: फिल्म पुष्पा-2 के दौरान टाकीज में लूट, तिजोरी से डेढ़ लाख ले उड़े बदमाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.