नगर निगम, रिसाली की विशेष सभा महज 45 मिनट में सिमट गई। सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया एमआईसी में विषय विचाराधीन था, तब सामान्य सभा में कैसे भेज दिए। वहीं सभापति केशव बंछोर ने नियमों का हवाला देकर विशेष सभा में इसे रखने व बहुमत के आधार पर प्रस्ताव को पास करने की बात कही। भाजपा पार्षदों ने हाथ में तख्ती लेकर महापौर के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं सामान्य सभा नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की गई। बैठक 11 बजे शुरू होनी थी। सभापति ने सभा शुरू होते ही कोरम के अभाव की वजह से 10 मिनट के लिए विशेष सभा को स्थगित किया।
भिलाई•Jan 08, 2025 / 09:08 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. रिसाली की विशेष सभा 45 मिनट में निपटी, दोनों विषय ध्वनिमत से पास